Chandauli News: महिला दरोगा के पति ने नशे में कार से कई लोगों को कुचला, तो इस वजह से उसे बचाने में लगी पुलिस
मामला भर्ती वाले से जुड़ा है इसलिए चंदौली जिले के पुलिस अधिकारी भी महज कुछ सेकेंड में खानापूर्ति कर मीडिया को बयान देने से बचते और मामले में महिला दरोगा के पति को बचाने में जुटे हुए हैं.
Chandauli News: चंदौली की चकिया कोतवाली क्षेत्र के चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय के पास शुक्रवार दोपहर नशे में धुत्त कार सवार महिला दरोगा के पति ने कई लोगों को कार से कुचल दिया. बीच बाजार में हुई ये घटना दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया. घटना से गुस्साए राहगीरों ने महिला दरोगा के पति की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई.
तीन मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया
जानकारी के अनुसार मऊ जनपद निवासी सर्वेश यादव की पत्नी गुड़िया यादव चकिया कोतवाली में एसआई के पद पर तैनात हैं. सर्वेश अपनी पत्नी के साथ वार्ड नंबर 9 विभूती नगर में रहते हैं. शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास सर्वेश अपनी कार से चकिया नगर के शमशेर ब्रिज होते हुए मोहम्मदाबाद की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे थे. चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय के पास सर्वेश ने अपनी कार से तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया.
गुस्से में भीड़ ने की पिटाई
घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. कार ने काफी तेज रफ्तार से लोगो को कुचला. टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. साइकिल सवार नंदू गुप्ता घायल हो गया. घटना के बाद कार सवार शराब के नशे में धुत सर्वेश गाड़ी से बाहर निकलकर रौब झाड़ने लगा. देखते ही देखते वहां कहासुनी के बाद मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई. भुक्तभोगी और राहगीरों ने सर्वेश की जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने कार के शीशे और बोनट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस कार सहित सर्वेश को अपने साथ थाने ले गई.
पुलिस दरोगा के पति को बचा रही
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर चकिया कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक के पति द्वारा कार से दुर्घटना के बाद पुलिस को दी जानकारी के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि, मामला भर्ती वाले से जुड़ा है इसलिए चंदौली जिले के पुलिस अधिकारी भी महज कुछ सेकेंड में खानापूर्ति कर मीडिया को बयान देने से बचते और मामले में महिला दरोगा के पति को बचाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: 6 साल से परेशान लोग सड़क बनवाने की बात कहते थक गए, अब ले लिया ये बड़ा फैसला