(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandauli News: किसानों पर आफत, चंदौली में फिर से आग लगने से 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, अधिकारी ने दिए ये निर्देश
Chandauli News: कुल 4-5 गांव में गेहूं के खेत में आग लगी है जिसमे 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. आग लगने की इस घटना में 12 कास्तकारों की फसल जल गयी है. सभी को मुआवजा दिया जाएगा.
Chandauli News: चंदौली के चकिया में इन दिनों गेहूं के खेत में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. आग लगने से किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो जा रही है. चकिया के मुबारकपुर गांव के साथ-साथ खरौजा, हिनौली, हतैटी गांव में भी गेहूं के खेत मे आग लगने की सूचना है. कुल 4-5 गांव में गेहूं के खेत में आग लगी है जिसमे 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. आग लगने की इस घटना में 12 कास्तकारों की फसल जल गयी है.
दो दिन पहले भी लगी थी आग
बता दें कि दो दिन पहले ही चकिया के बरौझी और सिकंदरपुर गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से मुआवजे की बात कही थी. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तत्काल 24 घंटे में किसानों की मदद देने का आदेश दिया था और 24 घंटे में सभी किसानों को उनके खेत के क्षेत्रफल के हिसाब से मुआवजा दे दिया गया. आज भी 15 बीघा गहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्या कहा
चकिया तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि 15 बीघा गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है, 12 काश्तकार प्रभावित हैं. इन सभी के दस्तावेज मंगा लिए गए हैं और जल्द ही इन सभी को मुआवजे की रकम दे दी जाएगी.