Chandauli News: पं. दीनदयाल दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर एकत्रित हुए कई बीजेपी शासित राज्यों के CM, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में आज बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एकत्रित हुए.
Chandauli News: चंदौली के मुगलसराय विधानसभा के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने परिजनों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का निरीक्षण किया.
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृतियों को उनके जीवनकाल को इस स्मृति स्थल में दीवार पर उकेरा गया है. जिसमें तस्वीरों के माध्यम से उनकी जीवनी बताने का प्रयास किया गया है. इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ उनके परिजनों ने 3डी तकनीक से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर बनाई गई फिल्म को देखा और आत्मसात किया.
इन राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल
पूरे स्मृति स्थल का निरीक्षण करने के बाद सभी लोग वाराणसी के लिए रवाना हो गए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम खांडू और उनकी पत्नी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, त्रिपुरा के सीएम विप्लव कुमार देव, असम के सीएम हेमन्त विश्वशर्मा, गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावन्त सहित बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और उनके परिजन शामिल रहे. गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी और बीजेपी की गोवा प्रदेश अध्यक्ष सुलक्षणा प्रमोद सावंत ने बताया हम लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मृति स्थल पर आए बहुत अच्छा लगा हमने सोचा भी नहीं था यहां के बाद हम अयोध्या जाएंगे इसके लिए हम योगी और पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद वाराणसी में जो कल नजारा देखने को मिला वह अविस्मरणीय था.
जेपी नड्डा ने कही ये बात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया, 'भारतीय जनता पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ और हमारे सभी उप मुख्यमंत्रियों के साथ मुझे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मारक पर आने का सौभाग्य मिला. हम सब लोग यहां से प्रेरणा लेते हैं. हम सब जानते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि हमारे राजनीतिक दल जो आज भारतीय जनता पार्टी है और शुरू में यह भारतीय जनसंघ थी प्रमुख नेता के रूप में जिन्होंने स्थापना काल में पार्टी को अखिल भारतीय बनाया ऐसे हमारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय से हम करोड़ों कार्यकर्ता प्रेरणा लेते हैं. '
ये भी पढ़ें :-