Corruption in Amrit Sarovar Yojana: चंदौली जिले में योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना का अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. हाल ही में योगी सरकार ने लगातार गिरते भूजल स्तर को देखते हुए वर्षा जल संचयन के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की थी. अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब, पोखरा में मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई कराने, तालाब का सुंदरीकरण और तालाब के चारों तरफ पौधारोपण कराया जाना था. मकसद था आम जनता को तालाबों के किनारे सुबह शाम टहलने की जगह, बारिश के बाद पानी की समस्या का निदान और शुद्ध वातावरण मुहैया कराना. लेकिन अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित तालाब में मनरेगा मजदूरों से काम ना कराकर नियमों को धत्ता बताते हुए खानापूर्ति की जा रही है.


मनरेजा मजदूरों के बदले ट्रैक्टर से हो रहा काम


मामला शहाबगंज विकास खंड क्षेत्र के हड़ौरा गांव का है. आरोप है कि तालाब की खुदाई कराने के बजाय बाहर से ट्रैक्टर से मिट्टी मंगवा कर तालाब का सुंदरीकरण किया जा रहा है. हैरानी है कि तालाब सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण करने कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. आरोप है कि निरीक्षण नहीं होने पर प्रधान, रोजगार सेवक और सेक्रेटरी बेखौफ हैं और आपस में मिलकर जमकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई, सुंदरीकरण समेत कई काम कराए जाने हैं.


Lucknow News: सौतेली मां का छह साल की बेटी पर अत्याचार, बच्ची के नाजुक अंगों को तेल से जलाया, बाद में किया कुछ ऐसा


अमृत सरोवर योजना में धांधली पर बोले कलेक्टर


शिकायत आई है कि ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल कर मिट्टी डाली जा रही है. धांधली की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मनरेगा या किसी अन्य माध्यम से काम कराने का सत्यापन करने को कहा गया है. मनरेगा की गाइडलाइन बहुत स्पष्ट है और सभी खंड विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मनरेगा मजदूरों का सत्यापन करते हुए कार्य कराया जाए. भुगतान भी समय से करने का आदेश दिया गया है. लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 


मैट्रिमोनी साइट से हुई शादी, पति निकला नपुंसक, जब DSP ससुर से की शिकायत तो मिला यह अश्लील जवाब