Chandauli Crime: लापता बेटी को गांव-गांव ढूंढते रहे परिजन, 3 दिन बाद कुएं में मिला शव
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में कुछ दिनों लापता चल रही एक लड़की का शव कुएं से बरामद किया गया है. यह लड़की गांव के ही एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी.
UP News: चंदौली (Chandauli) के छित्तमपुर गांव के पास कुएं में छात्रा का शव (Student's Body Found) मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, सीओ सकलडीहा और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. स्थानीयों लोगों के मुताबिक छात्रा पिछले कुछ समय से परेशान नजर आ रही थी और गायब हो गई थी. उसकी तलाश की जा रही थी.
चंदौली के छित्तमपुर गांव के दीपक यादव के दो बेटे और एक बेटी थी. बेटी गांव के समीप टेकापुर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी. परिजनों के अनुसार छात्रा पिछले कई दिन से मानसिक रूप से परेशान थी. लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह खाना बनाने के बाद निधि स्कूल जाने की बात कहते हुए घर से निकल गई. हालांकि स्कूल की छुट्टी होने पर वह घर नहीं आई. उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान होकर आसपास के गांव में पता लगाने में जुट गए. बेटी का पता लगाने पर असफल होने के बाद कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लड़की के बारे में पता लगाने में जुटी थी.
गांव की महिला को दिखा कुएं में शव
इस बीच शनिवार को गांव की एक महिला को कुएं में तैरता हुआ शव नजर आया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. सूचना पर पहुंचे एडीशनल एसपी विनय सिंह, सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. परिजनों के अनुसार छात्रा कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी. छात्रा का शव देख पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Haldwani: सेंचुरी पेपर मिल के कर्मियों का 137 दिन से आंदोलन जारी, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया समर्थन