Holi 2023: चंदौली में होली से पहले डीएम की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, त्योहार पर दी गई खास जिम्मेदारी
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक होली की तैयारियों में जुट गए हैं. समाज के सभी वर्गों से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.
![Holi 2023: चंदौली में होली से पहले डीएम की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, त्योहार पर दी गई खास जिम्मेदारी chandauli district magistrate holds meeting with religious leaders ahead of holi 2023 ann Holi 2023: चंदौली में होली से पहले डीएम की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, त्योहार पर दी गई खास जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/fe0b290c248d88ecfd40ca872a3ed05b1677820849573490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandauli News: होली (Holi) और शब-ए-बारात (Shab e-Barat) पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. चंदौली के पुलिस लाइन में डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और प्रधानों के साथ मीटिंग आयोजित की. मीटिंग में उन बिंदुओं पर चर्चा की गई जिससे दोनों त्योहारों में शांति बनी रहे. बैठक में डीएम निखिल टी फुडे ने यह निर्देश दिया को होली के दौरान बिना इजाजत डीजे (DJ) नहीं बजाया जा सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
मीटिंग के दौरान डीएम ने कहा कि होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेंगे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्योहार पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.
परंपरागत जगहों पर ही होगा होलिका दहन
जिलाधिकारी निखिल टी फुडे और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन होली को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है. यदि कहीं छोटी-मोटी समस्याएं पैदा होती हैं तो तत्काल उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में ला जाए ताकि समय रहते उसका समाधान कराया जा सके. सभी लोगों से अपेक्षा की गई कि पहले की तरह सूझबूझ का परिचय देते हुए त्योहार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया जाए. होली खेलते समय एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने होलिका दहन परंपरागत स्थानों पर कराने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं किसी प्रकार के नशे का सेवन न करें. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन जरूर करें.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)