(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandauli News: आजादी के बाद पहली बार गांव में पहुंची सड़क, बिजली देखते ही ग्रामीण हुए खुश
Chandauli News: चकिया से भाजपा विधायक शारदा प्रसाद ने बताया की 2017 विधानसभा चुनाव में जब वह यहां प्रचार के लिए आए थे तो यहां सड़क भी नहीं थी. बिजली का तो यहां के लोग दर्शन तक नहीं कर पाए थे.
Chandauli News: आजादी के बाद से चंदौली जिले के चकिया के हिनौती दक्षिणी गांव मूलभूत सुविधाओ वंचित था. लेकिन 2017 में योगी सरकार आने के बाद स्थानीय विधायक के अथक प्रयास से इस गांव के दिन बदल चुके है. गांव मे बिजली, पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा गांव वालों को मिलने लगी है. मूलभूत सुविधा मिलने के कारण ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं. चंदौली जिले की गिनती नक्सल प्रभावित जनपदों में होती है. हालांकि, अब इस जिले का विकास तेज हो गया है.
जिले के चकिया विधानसभा अंतर्गत मुबारकपुर राजस्व ग्राम अंतर्गत हिनौती दक्षिणी गांव जो कि मिर्जापुर जनपद की सीमा पर बसा है. विकास से कोसों दूर था. गावं में न कोई अधिकारी आता था और ना ही कोई जनप्रतिनिधि जाता था. इस गांव में 2017 तक ना बिजली की व्यवस्था थी ना संपर्क मार्ग था. यही नहीं ग्रामीण पहाड़ी नाले और कुएं के गंदे पानी पीने को मजबूर थे.
साल 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और यहां चकिया विधानसभा से भाजपा के शारदा प्रसाद विधायक बने तो हिनौती दक्षिणी गांव के लोगों के भाग्य खुल गए. गांव में भाजपा विधायक शारदा प्रसाद के प्रयास से जहां सड़क बनीं. वहीं पेयजल के लिए दर्जनों हैंडपंप लगे और गांव के लोगों को बिजली नसीब हुई.
गांव के अंदर आरसीसी मार्ग बनाया गया ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो. यहां के लोग गड़ई नदी के किनारे बसे हैं. जो मछली पालन के साथ-साथ पत्थर का सामान बनाकर अपना आजीविका चलाते हैं. बिजली नहीं थी तो लोग हाथों से हथौड़े और छेनी के माध्यम से पत्थर के सामान बनाकर बाजार में बेचते थे. लेकिन बिजली आने के बाद गांव में जहा रौशनी जगमगाई.
पत्थर का समान बनाने वाले लोगों की भी जीवन में बदलाव आया और उनकी आजीविका ठीक-ठाक हो गई. गांव के लोगों ने बताया गांव में भाजपा विधायक शारदा प्रसाद और गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुकेश साहनी के प्रयास से गांव में बिजली आई सड़क बनी और लोगों को सुविधाएं मिली. यही नहीं पेयजल की समस्या भी दूर हो गयी.
Barabanki Flood News: सरयू नदी में आई बाढ़ से हजारों बीघा फसल जलमग्न, खेतों में दौड़ रही नावें