Chandauli Hospital: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के डीएम ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कई विभागों में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने छापेमारी की तो कई कर्मचारी नदारत पाए गए. डीएम ने नदारत पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ सख्त आदेश दिए, जिनके खिलाफ एक दिन का वेतन काटने और विभागीय कार्यवाई करने के आदेश दिये हैं. शासन की मंशा है कि जिले में जीरो भ्रष्टाचार हो और शासन द्वारा जो भी योजना हो उन सभी को लाभ मिले जो पात्र हो. 


विभागीय कार्यवाई करने के आदेश 
दरअसल चंदौली के डीएम संजीव सिंह मुख्यालय से दूर साहबगंज ब्लाक का औचक निरीक्षण किया और ब्लॉक में चल रहे काम की प्रगति को जानने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक में आये ग्रामीणों से भी ब्लाक में बारे में चर्चा की और व्यवस्थाओं के बारे में जाना. इस बारे में डीएम ने कहा कि "आज विकास खण्ड साहबगंज का निरीक्षण किया, जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं. उनका एक दिन का वेतन रोकने और विभागीय कार्यवाई करने का आदेश दिया गया है. विकास खण्ड पर अधिकारी समय से बैठें और जनता की जन समस्या को सुनें और इसका निस्तारण करें. जिले स्तर के अधिकारी ब्लॉक पर लगाये गए हैं ताकी इनकी मॉनिटरिंग हो सके. वहीं जो भी योजना सरकार द्वारा दी जा रही है वो सही समय से लोगों को मिले.


Fatehpur News: रेलवे से रिटायर्ड जमील अहमद बने श्रवण कुमार, हिंदू धर्म अपनाने को लेकर कही ये बात


अस्पताल की शिकायत मिल रही थी
बता दें कि चंदौली के डीएम को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि शहाबगंज ब्लॉक के आसपास जो भी अस्पताल है वहां लोगों का ठीक इलाज नहीं हो रहा है. साथ ही मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही हैं. शिकायत मिलने पर डीएम ने नवही और साहबगंज स्वास्थ केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले सुख सुविधाओं का हाल जाना और वहां के उपकरणों की जांच की. दोनों स्वास्थ केंद्रों पर भी कई कर्मचारी उपस्थित मिले जिनके ऊपर कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए गए.


डीएम संजीव सिंह का क्या कहना है
डीएम संजीव सिंह ने कहा, आज नवही और साहबगंज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण किया. कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, उनके ऊपर कठोर कार्यवाई के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का उचित लाभ मिले और दवा, जांच भी ठीक तरह से हो.  


Prayagraj Namaz Controversy: सामूहिक नमाज मामले में एबीपी गंगा की खबर का असर, रेलवे और जीआरपी ने दिए जांच के आदेश