Chandauli News: चंदौली में बिजली के अभाव में किसानों का धान सूखने के कगार पर, नारेबाजी कर नेशनल हाईवे किया जाम
UP News: चंदौली में औसत से कम बारिश हुई है जिसके चलते धान के कटोरा में धान की फसल सूखने के कगार पर है. साथ ही इन दिनों चंदौली के सदर ब्लाक में बिजली के अभाव में फसल सुख रही है.
Chandauli Farmer: पूर्वांचल समेत चंदौली (Chandauli) में औसत से कम बारिश हुई है जिसके चलते धान के कटोरा में धान की फसल सूखने के कगार पर है. साथ ही इन दिनों चंदौली के सदर ब्लाक में बिजली के अभाव में फसल सुख रही है. इस वजह से किसान परेशान और बेहाल है. जिसको लेकर किसानों ने NH-2 जाम किया और जमकर नारेबाजी की. आज सदर ब्लॉक के दर्जनों किसान चंदौली मुख्यालय के पास NH-2 पर आकर रोड जाम कर दिया. किसानों ने जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया. इस दौरान किसानों ने लगभग डेढ़ से दो घटे रोड जाम कर रखा था. जाम के चलते NH-2 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोग इस दौरान परेशान दिखे.
किसान डीएम को बुलाने की मांग करने लगे
किसानों ने जैसे ही जाम लगाया पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उनको समझाने का प्रयास करने लगी लेकिन किसान नहीं माने और DM को बुलाने की मांग करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM सदर मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी. उनको समझा कर शांत कराया गया और जाम को खुलवाया गया. इस दौरान घंटों ट्रैफिक बाधित रहा.
SDM सदर किसानों के पास NH-2 पहुंचे
इस दौरान किसानों की तरफ से मीडिया से बात करते हुए देवी चरण कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों के यहां बिजली नहीं मिल रही है. XEN को कई बार बोला गया और घेराव भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तब आजीज आकर रोड जाम किये हैं. NH-2 जाम और DM को बुलाने की मांग पर अड़े किसानों की बात सुनने SDM सदर किसानों के पास NH-2 पर पहुंचे. उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और उनको आश्वासन दिया. SDM सदर का कहना है कि कुछ किसानों द्वारा रोड को जाम किया गया. उन्हें समझा-बुझाकर रोड का जाम खाली करा लिया गया और संबंधित विभाग को आदेशित किया गया है कि जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू किया जाएं.