चंदौली: होली के हुड़दंग के बीच चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुगलसराय-चकिया मार्ग पर बबुरी थाने के सामने रोड को जाम कर दिया.
डीजे बजाकर मना रहे थे जश्न
मामला जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणका गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग सोमवार की देर रात होली त्योहार का जश्न डीजे बजाकर कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करने के लिए कहा, पहले पक्ष ने बात नहीं मानी जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान एख शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बीच बचाव करने आए अर्जुन के पुत्र लवकुश को भी दूसरे पक्ष ने लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
आनन फानन में गंभीर रूप से घायल अर्जुन को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना ने नाराज लोग मंगलवार को चक्का जाम कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर सीओ चकिया पहुचे और लोगों को शांत कराया, जिसके बाद जाम को खुल सका. मृतक के पुत्र ने 11 नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, दूसरे पक्ष की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: