Chandauli News: चंदौली (Chandauli) में दिल्ली, कोलकाता के बीच सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन (Deendayal Station) पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. उससे पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो उसके पास से डेढ़ करोड़ रुपये नगद ट्राली बैग में मिले. दिल्ली में सोने के व्यापारी आशीष अग्रवाल के पैसे लेकर छत्तीसगढ़ निवासी रमेश दास दिल्ली से कोलकाता जा रहा था तभी पंड़ित दीनदयाल स्टेशन पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध खड़ा हुआ दिखाई दिया.


पुलिस वालों ने पूछताछ शुरू की और तलाशी ली तो उसके ट्राली बैग से डेढ़ करोड़ रुपये नगद मिले, जिसके बाद व्यक्ति ने बताया कि ये पैसा दिल्ली के सोने-चांदी के व्यापारी आशीष अग्रवाल का है. जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया है और विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है.


क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में सीओ जीआरपी वाराणसी कुंवर प्रभात (Kunwar Prabhat) ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से उतरे संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के बाद उसकी ट्राली बैग से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए.


पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली के सोने चांदी के व्यापारी आशीष अग्रवाल का है, जिसे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा पहुंचाना था. आरोपी व्यक्ति ने कई संदिग्ध खुलासे किए हैं. फिलहाल इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को कर दी गई है, मामले की जांच आईटी के द्वारा की जा रही है. अभी इस मामले में जीआरपी द्वारा भी आगे की जांच की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Crime News: मुख्तार और अतीक के लिए कहर साबित हुई योगी सरकार, 1700 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, कई गुर्गे ढेर