चंदौली: न्यायालय भवन निर्माण मामले में वकीलों ने किया नेशनल हाईवे जाम, दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
चंदौली में जमीन की रजिस्ट्री के विरुद्ध 2 अगस्त से चल रहा वकीलों के अनशन के क्रम में आज वकीलों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. इस बीच दिल्ली, कोलकाता NH 2 को चंदौली में घंटो रोड जाम कर के रखा गया.
चंदौली: जनपद न्यायालय के निर्माण में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैये और विकास भवन को चंदौली से बाहर झासी में जमीन की रजिस्ट्री के विरुद्ध 2 अगस्त से चल रहा वकीलों के अनशन के क्रम में आज वकीलों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. इस बीच दिल्ली, कोलकाता NH 2 को चंदौली में घंटो रोड जाम कर के रखा गया.
न्यायालय भवन व सरकारी कार्यालयों के निर्माण की मांग को लेकर जिला व न्यायालय निर्माण समिति की ओर से अधिवक्ताओं का धरना विगत कई दिनों से चला आ रहा है. इस दौरान अधिवक्ता समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं एक सप्ताह के अंदर मांगों पर विचार न किए जाने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली है.
पूर्व जिला जज ओमप्रकाश सिंह ने धरने का किया समर्थन
बता दें की अधिवक्ताओं के धरना को समर्थन देने के लिए पूर्व जिला जज ओमप्रकाश सिंह व पूर्व विधायक छब्बू पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं की मांग को जायज बताते हुए पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया.
SDM सदर ने मामला संभाला
मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ताओं ने कोश्ते हुए कहा की यदि प्रशासनिक अमला गंभीर होता तो अब तक कई विभागों के सरकारी दफ्तर बन चुके होते. न्यायालय भवन के लिए चिह्नित भूमि पर भी कोई कार्य नहीं कराया जा रहा. इस बीच अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी के रूखे रवैये से नाराज दिखे, पूरे मामले को SDM सदर ने संभाला और वकीलों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और जाम रोड को खाली कराया.
यह भी पढ़ें.
Vodafone ने 22,100 करोड़ के मामले हासिल की जीत, केंद्र सरकार ने दिया ये बयान