Chandauli News: चंदौली (Chandauli) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मथुरापुर गांव में एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद लड़की को सैयदराजा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. एसपी का कहना है कि सूचना मिली थी कि लड़की की गर्दन पर धारदार हथियार से युवक ने हमला किया है और उसको तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, कदवा थाने के मथुरापुर गांव में एक लड़की का अपने जीजा के छोटे भाई हरिशचंद्र से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लड़की युवक से बहुत दिनों से प्रेम करती थी और आपस में दोनों के बीच घंटों-घटों बात होती थी, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. हरिशचंद्र को ये बात नागवार गुजरी क्योकि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर ब्रेकअप हो गया था.
क्या है पूरा मामला?
इसके बाद हरिशचंद्र अपने दो दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और धारदार हथियार से उसके गर्दन पर हमला कर दिया. लड़की ने जब हल्ला मचाया तो परिजन वहां पहुंचे और उसे आनन फानन में सैयदराजा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सूचना मिलते ही सीओ और एसएचओ समेत पुलिस बल वहां पहुंच गयी. फिलहाल लड़की खतरे से बाहर है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि थाना कंदरा अंतर्गत सूचना मिली थी कि लड़की की उम्र लगभग 15 से 16 साल है और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से युवक ने हमला किया है और उसको तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने बताया कि लड़की खतरे से बाहर है. हरिश्चंद्र और उसकी किसी बात को लेकर आपस में बात बंद हो गई थी और उसी कारण से हरिश्चंद्र ने रंजिश रखी हुई थी. हरिश्चंद्र और दो लड़कों द्वारा हमला किया गया था. फिलहाल लड़की खतरे से बाहर हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसके बाद कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-