(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandauli: रामपुर में आजम खान पर हुआ केस तो मंत्री अनिल राजभर ने ली चुटकी, कहा- 'जैसी करनी, वैसी भरनी'
यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर चंदौली के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. उन्होंने आजम खान पर हुए नए केस के मामले में उनपर निशाना साधा है.
UP News: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) पर रामपुर (Rampur) में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. उनपर एक मुकदमे में गवाह को धमकाने और अदालत में बयान न देने का दबाव बनाने का आरोप है. इस पर यूपी सरकार में वरिष्ठ मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने आजम खान पर प्रहार करते हुए कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही है.
गरीब को धमकी देंगे तो कानून अपना काम करेगा - अनिल राजभर
यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर चंदौली के एक दिवसीय दौरे पर थे. आज वो चंदौली के पंडित दीनदयाल नगर में बीजेपी के नेता राणा सिंह के घर उनका हालचाल जानने के लिए आए थे. इस दौरान एबीपी गंगा से खास बातचीत में अनिल राजभर ने कहा, 'आजम खान का नशा अभी उतरा नहीं है. बीजेपी की सरकार है और माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. किसी गरीब को आप धमकी देंगे, देख लेने की बात कहेंगे, जबरदस्ती समझौता करने की बात कहेंगे तो कानून तो अपना काम करेगा. पहले भी कार्रवाई होती रही है और आगे भी होगी. खामजिया भुगतना पड़ेगा, जैसी करनी वैसी भरनी. '
ओमप्रकाश राजभर ढूंढ रहे सहारा - अनिल राजभर
वही बिहार में नए सरकार बनने और 2024 में समीकरण को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि वहां की जनता चाहती थी कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़े, लेकिन हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व का बड़प्पन था कि उनको साथ लेकर चल रहे थे. ओमप्रकाश राजभर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी छड़ी सहारा खोज रही है. हम उनको सहारा क्यों दें, इनकी दुकान बंद हो गई है. उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर मीडिया के लोगों के लिए मनोरंजन का साधन हैं, आप मनोरंजन करते रहिए हमको कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें -