Chandauli News: चंदौली में सूखे जैसे हालात, किसानों को सता रहा फसल बर्बाद होने का डर
Monsoon Update: चंदौली में धान की कुल खेती का रकबा 1 लाख 13 हजार 613 हेक्टेयर है. अभी तक मात्र 11 हजार 432 हेक्टेयर में ही धान की रोपाई हो पाई है. इससे सूखे जैसे हालात का अंदाजा लगता है.
![Chandauli News: चंदौली में सूखे जैसे हालात, किसानों को सता रहा फसल बर्बाद होने का डर Chandauli Monsoon Update drought like conditions farmers praying to Lord Indra for rain ANN Chandauli News: चंदौली में सूखे जैसे हालात, किसानों को सता रहा फसल बर्बाद होने का डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/add1818ac1babd9391a55c0a3a6401451657625909_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandauli Monsoon Update: पूर्वी यूपी के चंदौली में किसान इंद्रदेव से बरसात की विनती कर रहे हैं. बारिश नहीं होने की वजह से धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. जुलाई का आधा महीना बीतने जा रहा है और बिन बरसात खेत सूखे पड़े हैं. नहरों का पानी खेतों के लिए पर्याप्त नहीं हो रहा है. ऐसे में धान की खेती करनेवाले किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान की खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है. चंदौली में धान की कुल खेती का रकबा 1 लाख 13 हजार 613 हेक्टेयर है. अभी तक धान की मात्र 11 हजार 432 हेक्टेयर में ही रोपाई हो पाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चंदौली में अब सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं. किसानों को डर सता रहा है कि अगर बारिश नहीं हुई तो फसल का क्या होगा. नियामताबाद, बौरी, खुरहजा, सरने समेत दर्जनों गांव में पानी की कमी के कारण खेती नहीं हो पाई है.
आधा जुलाई बीता, खेतों में नहीं पहुंचा बारिश का पानी
सरने गांव के किसान बबयू यादव का कहना है कि जुलाई का आधा महीना बीत गया. नहरों में पानी नहीं होने की वजह से खेत सूखे पड़े हैं. थोड़ी बहुत की गई रोपाई भी सूख रही है. अब इंद्र देव की तरफ नजर है. भगवान की कृपा हो जाय तो फसल ठीक होगी. नियामताबाद गांव के किसान अजय सिंह पीड़ा भी दूसरे किसानों की तरह है. उनका कहना है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर बरसात नहीं हुई तो किसान बर्बाद हो जाएगा. मध्य जुलाई में बारिश होने के बाद खेत पानी से लबालब भरा रहता था. आज अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. खेत में फावड़ा चलाने पर धूल उड़ रहे हैं.
Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)