'एक वर्ग को नहीं बनाना चाहिए निशाना', योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सपा सांसद ने उठाए सवाल
Virendra Singh on Bahraich Violence: बहराइच हिंसा को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर प्रदेश सरकार बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है.
UP News: बहराइच हिंसा के लिए जिम्मेदार आरोपियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. योगी सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर अब चंदौली से समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
समाजवादी पार्टी से सांसद वीरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिना किसी भेदभाव के सभी दोषियों पर एक समान कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में केवल एक वर्ग को ही निशाना नहीं बनाना चाहिए.
मुगलसराय की घटना पर क्या कहा?
बीते दिनों मुगलसराय में एक वर्ग विशेष के लड़के की हत्या कर दी गई थी. इस पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब इस घटना में दोषियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहराइच की घटना को लेकर अनेक भ्रामक बातें की जा रही हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने चार प्रत्याशी उतारे हैं. उन्होंने कहा कि आगे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है यह राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला है.
इस मौके पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में विपक्ष को बुलाने का प्रोटोकॉल तय होता है, लेकिन इस सरकार के जरिये किसी भी विपक्षी दल के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाता है.
नाम बदलने पर उठाए सवाल
सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यक्रम भी पार्टी विशेष कार्यक्रम की तरह प्रतीत होता है. इसके अलावा उन्होंने वाराणसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के नाम बदलने पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि डॉ संपूर्णानंद के नाम को हटाकर वाराणसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कर दिया गया है, जिसको लेकर हम लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हथियारों से लैस बदमाशों ने गोविंदा के घर पर बोला धावा, बाहर खड़े होकर बरसा रहे थे गोलियां