Chandauli News: बिहार में शराब बंदी को लेकर कई साल हो गए है लेकिन बिहार में अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम ही नही ले रही है. पिछले वर्षों में चंदौली जिले में अवैध रूप से बिहार ले जा रही करोड़ों रूपये की शराब पकड़ी गयी है. बीती रात चेकिंग के दौरान चंदौली पुलिस और आबकारी टीम ने सेलटैक्स यार्ड एनएच-2 हाइवे नौबतपुर के पास एक खड़े कंटेनर से 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बीयर बरामद की है. इस बरामद शराब और बियर की कुल कीमत लगभग दो करोड़ बताई गई है. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीती रात एनएच-2 पर चंदौली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान सेलटैक्स यार्ड एनएच-2 नौबतपुर के पास एक खड़े कंटेनर से हरियाणा मेड 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बियर बरामद की गई. जिसकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ बताई गई. वहीं कंटेनर के आसपास कोई नहीं मिला. मामले में पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.
मामले की हो रही जांच
बिहार में हुई शराब बंदी शराब तस्करों के लिए जैसे वरदान साबित हुई है. शराब बंदी के बाद से उनकी सक्रियता बढ़ गई. पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो सिर्फ चंदौली पुलिस करोड़ों की अवैध शराब बरामद कर चुकी है. इसके बावजूद शराब तस्करों के हौसलें बुलंद हैं. बीती रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाई में दो करोड़ की शराब एवं बियर बरामद की गई. इस पूरे मामले में एस पी चंदौली अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी एक कंटेनर से 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बीयर बरामद की गई है. इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की जाएगी और इनके गिरोह में कौन-कौन शामिल है, कौन शराब खरीदता है औऱ कौन लेता है. सभी बिन्दुओ पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-