Chandauli News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यानी 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रवेश करेगी.  इस यात्रा में आज प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली हैं. यात्रा के प्रवेश के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को यात्रा का झंडा सौंपेंगे. चंदौली से लेकर झांसी तक चलने वाली इस यात्रा में  राहुल गांधी 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर शहर, कानपुर देहात, जालौन और झांसी से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज ,अमेठी,जालौन, लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी आठ जन सभाएं करेंगे.


राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
कांग्रेर पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जनाधार मजबूत करने लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 8 जनसभाओं का संबोधित करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए 7 कमिटियां बनाई है. इसमें मोबिलाइजेशन कमेटी,  इंटरनेट मीडिया कमेटी, मीडिया कमेटी, टेंड व फूड प्रबंधन कमेटी, प्रचार प्रसार कमेटी, निमंत्रण कमेटी और समन्वय कमेटी बनाई गई हैं.


चंदौली और वाराणसी में यात्रा के स्वागत के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को बुलाया गया है. इस दौरान राहुल गांधी अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिनिधियों व संगठनों से भी मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को संपन्न कराने के लिए यात्रा का संयोजक पूर्व राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया को बनाया गया है तो वहीं सहसंयोजक सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना को बनाया गया है . यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ,सुप्रिया श्रीनेत, जैसे नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें: Valentines Day 2024: नोएडा में वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी