Chandauli News: चंदौली (Chandauli) के पंडित दीनदयाल तहसील के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसी के साथ 11 गांवों की खेती पर असर पड़ा है तो वहीं 3 गांव ऐसे है जहां बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है. कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां बाढ़ के पानी से आधे घर डूब गए हैं. इसी के साथ जिला प्रशासन ने लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
दरअसल, चंदौली के मढिया गांव में बाढ़ का पानी घरों तक घुस गया है जिसके चलते पूरा गांव पानी-पानी हो गया है. गांव के आधा से ज्यादा घर बाढ़ के पानी मे डूब गए है और कुछ घरों का आधा हिस्सा पानी मे डूब गया जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग किसी तरह खाने-पीने के सामान की व्यवस्था कर रहे हैं और किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं. मढ़िया गांव के सोनू पेशे से नाई का काम करते है. बाढ़ आने के कारण इनका घर और दुकान दोनों डूब गए हैं और किसी तरह अपना जीवन चला रहे हैं. इसी के साथ लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोनू और उनके परिवार वालो को पंडित दीनदयाल तहसील के 11 गांव ऐसे है, जहां खेती ज्यादा प्रभावित हुई है. वहीं तीन गांव ऐसे भी है, जहां बाढ़ का पानी घुस गया है.
जिला प्रशासन ने दिया ये आश्वासन
बाढ़ प्रभावित गांवों को सहायता देने के लिए एसडीएम तहसीलदार और एसएचओ मुगलसराय की टीम भ्रमण कर रही है और जरूरतमंद लोगों को बाढ़-चौकियों में जाने के लिए कह रही है. पंडित दीनदयाल तहसील के एसडीएम ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम बाढ़ की विकट स्थिति को देखते हुए सोमवार को चंदौली में लग जाएगी. उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:-
Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज