Chandauli News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) इन दिनों बीमार चल रहे हैं और मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. मुलायम सिंह यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन दिनों यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा कार्यकर्ता मंदिर-मंदिर जाकर पूजा पाठ कर रहे हैं. तो वहीं चंदौली में भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिर जाकर हवन-पूजन किया गया.
अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया गया हवन-पूजन
चंदौली के दीनदयाल नगर में समाजवादी पार्टी के नियमताबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुलायम सिंह और उनके समर्थकों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए स्वास्थ्य लाभ हेतु माता दुर्गा मंदिर में हवन पूजन किया. नियमताबाद ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अपने पार्टी के संरक्षक के लिए माता दुर्गा के मंदिर में हवन पूजन कर रहे हैं. यह संयोग ही है कि मुलायम के लिए मुलायम मंदिर में जाकर माता से विनती कर रहे हैं.
मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं मुलायम सिंह यादव
बता दें कि इन दिनों सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव बीमार चल रहे हैं और मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य लाभ और अतिशीघ्र बीमारी से ठीक होने के लिए नवरात्र के नवमी के दिन सपा कार्यकर्ता दुर्गा माता के मंदिर में जाकर हवन पूजन कर रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांग रहे हैं. हवन पूजन के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा कि हम लोग समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिर जाकर हवन-पूजन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान