Chandauli News: यूपी के चंदौली में अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ये आग शहर से गांव में पहुंच चुकी है. रविवार को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में युवाओं ने जीप में आग लगा दी. जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं ड्रोन कैमरा से गांव की निगरानी की जा रही है. साथ ही वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है.
उपद्रवियों ने पथराव किया और जीप में लगाई आग
अलीनगर पुलिस रविवार को अपने इलाकों में गश्त कर रही थी तभी कुछ युवक मुस्तफापुर गांव में इकट्ठा दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस उनमें से एक युवक को पकड़ कर थाने ले जा रही थीं. उसी दौरान दूसरे युवकों ने पथराव शुरू कर दिया और बाद में आगजनी करते हुए जीप जला दी. इस घटना की सूचना एसपी को मिली तो वो खुद फोर्स लेकर गांव पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. उधर घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए कमिश्रर और आईजी वाराणसी जोन मुस्तफापुर पहुंच गए. पूरी घटना के बाद जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरा मंगवाकर गांव में निगरानी शुरू कर दी और पूरे गांव की वीडियो ग्राफी करवाई जा रही है.
एसपी खुद फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे
इस पूरे मामले में डीएम चंदौली संजीव सिंह का कहना है कि पहले से ही जिले में धारा 144 लागू है और किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पाबंदी है. जो युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी और एसपी का कहना है कि मुस्तफापुर गांव में युवक इकठ्ठा हुए है जिसके बाद तुंरत SHO पहुंचे. तभी बातचीत के दौरान पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. साथ ही एक प्राइवेट गाड़ी में आग लगा दी गई. उन्होंने बताया कि 3 लोगो को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है. जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जो भी अवैध सम्पति होगी उसकी रिकवरी की जाएगी और उन सभी के ऊपर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत