Chandauli News: चंचंदौली में बैंक से पेंशन लेकर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने लूटा, अब पुलिस जांच में जुटी
Chandauli Crime: चंदौली में बैंक से पेंशन के 39 हजार रुपए लेकर निकले बुजुर्ग से बदमाशों ने पैसे लूट लिए. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Chandauli News: चंदौली (Chandauli) के धानापुर क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बता दें कि धानापुर थाना क्षेत्र के आवाजापुर के निवासी रामाश्रय तिवारी स्टेट बैंक से 39 हजार रुपए अपना पेंशन लेकर बैंक से निकले जिसके बाद बैंक से बस द्वारा अपने गांव जा रहे थे और बस से उतरने के बाद जैसे ही कुछ दूर रास्ते पर आए तो बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोका और उनका बैग छीन कर भागने लगे.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ थानाध्यक्ष ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और आसपास भी पूछताछ की लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने कई टीमें बनाकर छानबीन शुरू कर दी है. छीने हुए बैग में 39000 रुपए, दो पासबुक और आधार कार्ड था. इसी के साथ पुलिस ने बताया कि बदमाशों द्वारा बुजुर्ग से लूट करने की खबर सामने आई है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली का कहना है कि धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आवाजापुर निवासी रामाश्रय तिवारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच धानापुर से 39 हजार रुपए निकाल कर बस में बैठकर अपने गांव के लिए जा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनको धक्का दिया और उनके हाथ से बैग छीनकर भाग गए. इस बैग में 39 हजार रुपए, दो पासबुक और आधार कार्ड था. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की कार्रवाई कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP News: सीएम योगी का धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश, आयोजक समितियों से भी की एक अपील