Chandauli News: चंदौली (Chandauli) में डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. जीआरपी ने अफीम की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनो तस्कर अफीम की खेप झारखंड से दिल्ली ले जा रहे थे. जीआरपी के अनुसार बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 11 लाख रुपए है. जीआरपी ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर पर एक युवक एक युवती संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिए. आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने दोनों से पूछताछ शुरू की और उनके सामान की तलाशी ली तो दोनों के पास एक बैग में 2 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुई. दोनों से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि अफीम की खेप झारखंड से नई दिल्ली ले जा रहे थे. वहां इसको किसी को सप्लाई करना था


पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा
पकड़े गए आरोपी महेंद्र कुमार पांडेय और कुमारी पार्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में जीआरपी डीडीयू प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर से एक युवक और एक युवती को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 11 लाख रुपए है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


Fatehpur News: फतेहपुर में मासूम से दरिंदगी! टॉफी दिलाने के बहाने घर ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार


UP IPS Transfer: यूपी में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, अब्दुल हमीद को मिली एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के DIG की जिम्मेदारी