Chandauli News: चंदौली (Chandauli) में शनिवार को पीईटी (PET) परीक्षा शुरू हो गई है जिसके चलते जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां 5000 से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी के साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. वहीं एसडीएम और सीओ अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर भी भ्रमण कर  रहे हैं.


बता दें कि शनिवार से पीईटी की परीक्षा शुरु हो गई है जिसमें परीक्षा को लेकर 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी. प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी. इसी के साथ परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कमरे में प्रवेश कराया जाएगा. 


परीक्षा में इन चीजों का रखा जाएगा खयाल
परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए एक गेट की ही व्यवस्था रहेगी. साथ ही प्रवेश के वक्त वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.परीक्षा के दौरान केंद्रों पर मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा. वहीं सेंटर पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा. इसके अलावा पीईटी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी शॉप और इंटरनेट कैफे बंद रहेंगे.


कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक अभिलेख के अलावा कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेगा. परीक्षा के चलते धारा 144 लागू की गई है. इसी के साथ पीईटी परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. ताकि परीक्षा देने के लिए आ रहे परीक्षार्थियों को जाम का सामना न करना पड़े.


यह भी पढ़ें:-


Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी