Chandauli News: चंदौली (Chandauli) की सदर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. चंदौली में अवैध शराब की खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने हेतु एसपी चंदौली के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जगदीशसराय के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने 11 लीटर से अधिक मात्रा की नकली शराब और अन्य सामान बरामद किया.
पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर जगदीशसराय गांव में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान 11 लीटर से अधिक मात्रा की नकली शराब, सैकड़ों बोतल खाली शीशी और ढक्कन समेत नकली शराब निर्मित करने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों अनुज सिंह और सुनील केशरी ने बताया कि हम दोनों राजेश सिंह नाम के शख्स के नेतृत्व में उसके घर में अवैध शराब बनाने के कार्य को अंजाम देते थे. पूरे मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नकली शराब वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 11 लीटर से अधिक मात्रा की नकली शराब बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसके अलावा एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है. इस गिरोह के बाबत प्रत्येक स्तर से तफ्तीश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने 11 लीटर से अधिक मात्रा की नकली शराब और अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से कमाए गए धन पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:-