Chandauli News: चंदौली में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, चार लोग मलबे में दबे, तीन की मौत
Uttarakhand News: चंदौली में प्रभुपुर गांव में काम कर रहे मजदूरों पर ईंट की पक्की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. जिसमें चार मजदूर मलबे में दब गए. इसके बाद तीन शवों को बरामद कर लिया गया है.
Chandauli News: चंदौली (Chandauli) के बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में काम कर रहे मजदूरों पर ईंट की पक्की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. जिसमें चार मजदूर मलबे में दब गए. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन शवों को बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी होते ही एसपी सहित जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वही घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि प्रभुपुर गांव में यादव बस्ती में संदीप यादव की नींव की खुदाई का काम चल रहा था. मजदूर नींव से ईंट निकालने में जुटे थे तभी पड़ोसी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. मजदूरों को जान बचाने के लिए एक पल का मौका नहीं मिला. चार मजदूर दीवार के मलबे में दब गए. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मलबे में दबे तीन शवों को बाहर निकाला. जानकारी होते ही एसडीएम, तहसीलदार और चंदौली एसपी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली.
घटना से परिवार में मचा कोहराम
मृतकों में प्रदीप, संदीप, मटरू और राजेश पड़ोसी गांव अमिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी दलित वर्ग सें हैं और नींव खोदने का ठेका लेकर काम कर रहे थे. प्रदीप अविवाहित था जबकि अन्य सभी की शादी हो चुकी थी. प्रदीप और संदीप सगे भाई बताए जा रहे हैं. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद मौके पर डीएम चंदौली समेत जिले के आला अधिकारी पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ साथ मृतक के परिजनों से भी बातचीत की इस दौरान ईशा दुहन ने कहा कि दुख की घड़ी है, हम इस परिवार के लिए जो भी शासन द्वारा योजनाओं का लाभ है उसे अविलंब दिलाने का प्रयास करेंगे.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नींव खोदने का काम चल रहा था तभी एकाएक दीवार गिर गई और तीन मजदूर की दबकर मौत हो गयी. बहुत प्रयास किया गया लेकिन नही बचा पाए. वहीं स्थानीय विधायक प्रभु यादव ने कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार इनकी मदद करें.
यह भी पढ़ें:-