Chandauli Crime News: यूपी (UP) के चंदौली (Chandauli) में सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा और दीवान विनय कुमार यादव पर केस दर्ज किया गया है. ये मुकदमा सकलडीहा कोतवाली में  ट्रक चालक अयूब की तहरीर पर दर्ज किया गया है. इसके बाद दोनो पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया, जबकि 4 अज्ञात लोगों की खोज जारी है.


दरसल शुक्रवार रात मछली का दाना लेकर कोलकाता से हरियाणा जा रहे ट्रक को यूपी बिहार बार्डर के नौबतपुर में चार अज्ञात लोगों ने ये कहकर पकड़ लिया की इसमें अवैध सामान है. इसके बाद वो ट्रक और उसके चालक अयूब लेकर नई बाजार चौकी  चले गए. वहां पर चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा और दीवान विनय कुमार यादव ने भी ट्रक चालक को डरा धमका दिया. दोनों पुलिसकर्मियों ने भी उससे कहा कि इसमें अवैध सामान लदा है. तुम गलत हो जेल जाओगे. साथ ही उससे अवैध रूप से रुपया वसूल लिया.


SP ने दिए जांच के आदेश


इस बात की सूचना अयूब ने अपने मालिक को दी. इसके बाद मालिक ने पूरा घटना क्रम SP चंदौली को बताया. इसके बाद खुद एएसपी और एडिशनल एसपी और सीओ राजेश कुमार यादव नई बाजार चौकी पहुंचे. लेकिन जब तक वो वहां पहुंचते तब तक ट्रक वहां से हटा दिया गया था. इसके बाद अयूब से पूछताछ शुरू की गई तो उसने बताया कि चार लोग कार में सवार थे, जबकि दो पुलिस वाले वर्दी में थे. वहीं एसपी ने त्वरित जांच के आदेश देते हुए सीओ को जल्द से जल्द घटनाक्रम को सॉर्ट आउट करने को कहा.


पुलिसकर्मियों वसूला रुपया


सीओ द्वारा जांच की जाने लगी और देर शाम होते होते होते ये स्पष्ट हो गया कि इस घटना में  चार अज्ञात लोगों के साथ दो पुलिसकर्मी एक चौकी इंचार्ज और  दीवान ही थे. इस पूरे मामले में सीओ का कहना है कि चार लोगों द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने का मामला आया है. जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों की जांच हो रही है. दोषी पाए जाने पर विधिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


सीओ द्वारा जांच के बाद इस घटना का पर्दाफाश हो चुका था. एसपी के आदेश पर सकलडीहा कोतवाली में शाम को चार अज्ञात और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें चार  अज्ञात लोग तो अभी फरार हैं, लेकिन दो पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराकर उनको जेल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


Watch: 'बुलंदशहर में दिनदहाड़े 40 राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत, कई घायल', सपा नेता का दावा, देखें वीडियो