(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandauli News: पीड़िता की बहन का दावा- 8-10 पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद करके पीटा, पंखे पर लटकी देखी बॉडी
चंदौली में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में मृतक की छोटी बहन का का बयान आया है. छोटी बहन ने अपने बयान में पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोपी लगाए हैं.
UP News: यूपी में एक बार फिर पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी है. चंदौली (Chandauli) में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में मृतक की छोटी बहन का बयान आया है. छोटी बहन ने अपने बयान में पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोपी लगाए हैं.
क्या बोली पीड़िता की बहन?
मृतक की छोटी बहन ने कहा, "जब पुलिस हमारे घर में घुसी तो हम दोनों अकेले थे, उसके बाद पुलिस हमें पीटने लगी. दो महिला पुलिसकर्मी और 8-10 पुरुषकर्मी मेरी बहन को कमरे में ले गए और उसकी पिटाई की. पुलिस करीब आधे घंटे के बाद चली गई. जिसके बाद मैं उस कमरे में गई, तो अपनी बहन को पंखे से लटका देखा."
Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
अखिलेश ने भी साधा निशाना?
इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने लिखा, "बीजेपी 2.0 के राज में..". इस ट्वीट में उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें लिखा हुआ है, "चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत पर बवाल. पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पीटा, वाहनों के शिशे तोड़े, इंस्पेक्टर निलंबित."
क्या है घटना?
बता दें कि मामला चंदौली के मनराजपुर गांव का है. आरोप है कि दबिश देने गई पुलिस ने कथित गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटियों को बुरी तरह पीटा. पुलिस की मारपीट से कन्हैया यादव की एक बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-