UP Crime News: चंदौली (Chandauli) कोतवाली के पास इंडियन बैंक (Indian Bank) में 30-31 की रात को लूट हुई थी. जिसमें गैस कटर (Gass Cutter) से काटकर बैंक के लॉकर (Bank Locker) से करोड़ों रूपये और ज्योरात लूट लिया था. जिसके बाद SP चंदौली ने तत्कालीन SHO चंदौली को लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं पुलिस (Police) की कई टीम बनाकर झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लुटेरे को खोजने में लगाया था.
कैसे चला आरोपी का पता
एसपी के एक्शन का परिणाम रहा कि आरोपी अशोक मंडल को सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर चंदौली लाया गया है. इसके पहले चार लुटेरे इस गैंग के पकड़े जा चुके हैं. अशोक मंडल इस गैंग का शातिर सदस्य है. जिसकी तलाश पुलिस लूट के बाद से कर रही थी और पुलिस को सर्विलांस के जरिये यह कामयाबी मिली.
कितनी हुई थी लूट
इस लूट में 40 लॉकर को गैस कटर से काटकर करोड़ों रूपये नगदी और ज्योरात लूट कर फरार हुए थे. इस गैंग के सदस्य इस बीच लाकर धारियों ने लूट की घटना के बाद कई बार SP ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन भी किया. कई बार बैक को भी बंद कराने का काम किया था. इसके बाद अब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अशोक मंडल के गिरफ्तार होने के बाद अभी बचे गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी. इसके अलावा लुटे हुए रुपये और ज्योरात कि मिलने की संभावना भी बढ़ गयी है.
क्या है मामला
चंदौली में 31 जनवरी को गैस कटर से एक बैंक लॉकर्स को काट दिया गया था. उसमें एक अभियुक्त जिसका नाम अशोक मंडल है. जिसके ऊपर 25 हजार का ईनाम था. उसको चंदौली पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है और उसे जनपद चंदौली में लाया गया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके सभी साथियों के बारे में इससे पूछताछ की जा रही है. इसकी फोटो सीसीटीवी कैमरा में आई थी. जिसमें इसने मास्क लगा रखा था. उसको पुलिस ने करैक्टली आइडेंटिफाई किया है. इससे रिकवरी भी की जाएगी और इसके जितने भी साथी वांछित चल रहे हैं, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-