Chandauli News: चंदौली में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से 5 मिनट में चुरा लेते थे कार
Chandauli Police Busted Interstate Gang: चंदौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये चोर हाईटेक तरीके से कंप्यूटर की मदद से गाड़ियां चुराते थे.
Chandauli Police Arrested 5 Vehicle Thieves: यूपी के चंदौली (Chandauli) में पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस के हत्थे अंतर्राज्यीय हाईटेक वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief Gang) के 5 सदस्य चढ़े हैं. पुलिस को इनके पास से 1 स्कार्पियो (Scorpio Car), 2 कार, 4 तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए चोरों में 4 झारखंड (Jharkhand) और 1 बिहार (Bihar) का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक ये लोग हाईटेक तरीके से कंप्यूटर की मदद से वाहन चोरी करते थे और दूसरे राज्य में ले जाकर बेच देते थे.
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
खबर के मुातबिक 26-27 अप्रैल की दरमियानी रात में मुगलसराय थाना के पौष इलाके रविनगर से एक नई स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम के साथ सर्विलेंस टीम ने कड़ी मेहनत की और फिर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. संयुक्त टीम ने यहां के करवत गांव के पास से इस शातिर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये शातिर चोर कंप्यूटर की मदद से गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और फिर इन कारों को दूसरे राज्यों में बेच देते थे.
कई राज्यों में सक्रिय था ये गैंग
इस गैंग का साम्राज्य मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार और यूपी तक था. सभी चोरी की गाड़ियों को एक राज्य से चोरी करके दूसरे राज्य में बेच दिया जाता था. इस शातिर गैग के पकड़े गए अपराधियो में से 4 झारखंड और 1 बिहार का रहने वाला है. सबसे बड़ी बात ये थी कि ये आर्डर पर उसी गाड़ी की चोरी करते थे, जिसकी मांग की जाती थी. ये लोग चोरी की वारदात को भोर में अंजाम देते थे, जब सबसे ज्यादा नींद आती है. सड़क भी सुनसान रहती है जिसका फायदा उठाकर ये गैंग चोरी किया करता था.
हाईटेक तरीके से करते थे चोरी
इस पूरे मामले में एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 26-27 अप्रैल को मुगलसराय में नई स्कार्पियो चोरी हो गयी थी. जिसमें वादी बहुत परेशान थे. जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए सर्विलांस स्वात और मुग़लसराय कोतवाली टीम ने एक गैंग का वर्क आउट किया है. जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेश में गाड़ियों की चोरी करते थे. ये गैंग बड़े स्मार्ट तरीके से 5 मिनट में एक गाड़ी का हेंडिल खोलकर गाड़ी चोरी कर लेते थे. इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है टीम को अच्छे काम के लिए 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-