चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने 36 घंटे में एक डॉक्टर को फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और फिरौती के 40 लाख रुपये भी बरामद कर लिए. वाराणसी रेंज के आईजी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है. डॉ अमरेश्वर है का सोमवार की शाम 7 बजे कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने डॉक्टर के परिजनों से फिरौती के रूप में 70 लाख रुपये की मांग की थी. पिता अपने पुत्र को बचाने के लिए आनन फानन में 40 लाख 50 हजार रुपये की व्यवस्था कर अपहरणकर्ताओं को दे दिए.


पुलिस ने किया पीछा 
यहीं से शुरू हुआ चंदौली पुलिस का फिल्मी स्टाइल में एक्शन. क्योंकि डॉक्टर के पिता पुलिस को बिना बताए ही फिरौती का पैसा देने गए थे. तभी पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को शक था कि इतनी बड़ी रकम लेने के बाद जरूर अपहरणकर्ता इधर-उधर भागेंगे. 


बदमाशों ने की फायरिंग
आज तड़के भोर में पैसा लेकर अलीनगर थाना के बिलारी डीह बाईपास के पास दो शातिर बदमाश कार से भाग रहे थे. तभी पुलिस ने उनको घेर लिया. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश को गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, एक बदमाश की निशानदेही पर डॉक्टर को सकुशल बचा लिया गया और नगद रुपये भी बरामद कर लिया. मामले में चार शातिर अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच गहनता से कर रही है.


ये भी पढ़ें: 


UP: खाने के साथ सलाद नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार, कुदाल से किया था वार