UP News: चंदौली (Chandauli) पुलिस ने उत्तराखंड से बिहार ले जाए जा रहे अवैध शराब (Liquor) को एनएच-2 के पास जब्त किया है. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब की पेटियां चंदौली कोतवाली लाई गई हैं. बीती रात पुलिस और सर्विलांस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहन चेकिंग की थी. इसी दौरान गश्ती टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष में चंदौली में करोड़ों रुपए की शराब जब्त की जा चुकी है.


दाल की बोरी के पीछे छुपा रखी थी शराब


गश्ती टीम को वाराणसी की तरफ से बिहार की ओर जा रहा एक कंटेनर ट्रक नजर आया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की औऱ फिर कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उनके होश उड़ गए. कंटेनर में पहले दाल की कुछ बोरियां नजर आईं और फिर देसी शराब की 801 पेटी मिली. इनमें लगभग सात हजार अवैध शराब थी. इनकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद केस दर्ज किया गया है.


801 पेटी शराब मिलने की एसपी ने की पुष्टि


एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चंदौली सीमावर्ती जिला है. बिहार में शराबबंदी चल रही है इसलिए हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है. अब तक विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड से यहां पर स्मगलिंग करके बिहार की तरफ शराब लेकर जाया जाता है. उसी संबंध में हमारी सर्विलांस टीम और थाना चंदौली की टीम ने एक ट्रक पकड़ा है. इसके अंदर उत्तराखंड की 801 पेटी देसी शराब थी. गिरफ्तार किया गया आरोपी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. बिहार शराब भेजने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने सर्विलांस और पुलिस की टीम के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया है.


ये भी पढ़ें -


UP News: यूपी की 15 सीएचसी को पीपीपी मॉडल पर चलाने की कवायद तेज, शासन ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट