Chandauli News: चंदौली पुलिस (Chandauli Police) नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई रही है. इसी के चलतेथाना नौगढ़ पुलिस ने 69 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही तीन शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी गांजा तस्कर कार से गांजा सप्लाई कर बिहार से चंदौली के रास्ते जौनपुर जा रहे थे जिनको नौगढ़ थाना क्षेत्र के कौढ़ाघाट पुल के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.


पुलिस पूछताछ में शातिर तस्करों ने बताया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है. हम लोग बिहार के रहने वाले अंगद यादव से कम दामों में अवैध गांजा खरीदते हैं. अंगद यादव हम लोगों को बिहार से अवैध गांजा लाकर चंदौली टावर के पास लाकर देता है. जिसके बाद हम लोग वाहन से जौनपुर में यह अवैध गांजा आरोपी चन्द्रभान को लाकर देते हैं और चन्द्रभान जौनपुर और आस पास के इलाकों में फुटकर दुकानदारों को अच्छी कीमत पर गांजा बेचता है जिससे पूरे गिरोह को अच्छा लाभ मिलता है. 


आरोपियों से करीब 70 किलो गांजा बरामद
आरोपियों के मुताबिक वो सब यह कार्य अपने भौतिक, आर्थिक और बुनियादी लाभ के लिए करते हैं. इसी के साथ दो आरोपी अभिनव यादव और सुनील मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा लगभग 70 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. जिसकी लगभग कीमत 10 लाख रुपये है. साथ ही तीन शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये कार से बिहार से चंदौली के बॉर्डर नौगढ़ के रास्ते जा रहे थे. इन सभी के ऊपर एनडीपीसी की कार्रवाई की जा रही है. इन सभी तस्करों के जो नेटवर्क है, इन सभी को जोड़ा जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी के एक फैसले ने कर दिया खामोश, क्या बीजेपी में ही रहेंगे?