Chandauli Latest News: चंदौली के सैयदराजा के मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव की बेटी की पुलिस की दबिश के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. एक मई को शाम 4:00 बजे के आसपास कन्हैया यादव के घर हुई पुलिस की दबिश के बाद कन्हैया की बड़ी बेटी के मौत का मामला सामने आया और परिवार ने आरोप लगाया कि सैयदराजा थानाध्यक्ष और उनकी पुलिस टीम की पिटाई से उसकी मौत हुई है हालांकि इस मामले में परिवार की मांग मानते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया. 


छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज


कन्हैया यादव की तहरीर पर कुल 6 पुलिसकर्मियों खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना और सरिता पटेल के नेतृत्व मनराजपुर गांव कन्हैया यादव के घर पहुंचा.




यहां पर कांग्रेसी नेताओं ने कन्हैया यादव उनकी पत्नी से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम को जाना. हालांकि इस दौरान कन्हैया यादव पूरे घटनाक्रम को सुनाते हुए बार-बार रो रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे. कांग्रेसी नेताओं ने कन्हैया यादव और उनके परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.


कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी के निर्देश पर ये 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है. हम लोगों ने अलग-अलग पीड़िता के माता-पिता और परिवार से बात की है. हम लोग कप्तान से मिलेंगे और अपनी रिपोर्ट बनाकर के नेतृत्व को भेजेंगे. कांग्रेस पार्टी किसी जाति बिरादरी की बात नहीं करती है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह परिवार पहले से ही पुलिस से परेशान है. 


कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद कन्हैया यादव ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और यह चेतावनी भी दी है जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता, दोषी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वह अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Kanpur Crime: छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को भेजा जेल, नाराज शिक्षक संघ ने की डीएम और एसपी से मुलाकात


UP Crime News: जौनपुर में सनकी भतीजे ने खेला खूनी खेल, ताऊ के परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, एक की मौत