UP Crime News: इन दिनों यूपी में योगी पार्ट-2 की सरकार है. सरकार बनते ही स्वयं मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सभी एक्शन में हैं. सरकार का इकबाल इतना बुलंद है कि आए दिन यूपी में पुलिस (Police) बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है या तो उनके अवैध सम्पत्ति पर बुल्डोजर (Bulldozer) चल रहा है. चंदौली (Chandauli) के अलीनगर थाने (Alinagar Thana) में मंगलवार को 25 हजार के इनामी बदमाश आशीष विश्वकर्मा ने सरेंडर कर दिया. उसने बाकायदा तख्ती पर स्लोगन लिखा, "मैं समर्पण करने आया हूं मुझे गोली न मारे."


क्या है उसके खिलाफ मुकदमा
अपराधी चाहे कितना भी शक्तिशाली या चालाक हो पुलिस के शिकंजे से भाग नहीं सकता. कुछ ऐसा ही हुआ शातिर बदमाश, लुटेरा आशीष विश्वकर्मा जो कि मिर्जापुर के अदलहाट थाना के ग्राम परसिया का रहने वाला है. इसके ऊपर चंदौली और वाराणसी में लूट और छिनैती के मामले दर्ज हैं. 17 मार्च 2022 को इसने मुगलसराय के पौश इलाके से एक महिला की सोने की चैन छीनकर फरार हो गया था. मुगलसराय कोतवाली में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं इसने 31 मार्च की रात में मिर्जामुराद वाराणसी के एक पेट्रोल पम्प पेट्रोलकर्मी से रुपये लूट कर भाग गया. उसके बाद इसपर लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों घटनाओ में वांक्षित भी था. पुलिस तलास कर रही थी, नहीं मिलने पर इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था.


UP MLC Election 2022: यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार की रणनीति, दफ्तर में बना खास कंट्रोल रूम


क्या बोली पुलिस
इन दिनों पुलिस ने इनामी बदमासों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस बदमाशों के घर पर अन्य इनके ठीकानों पर दबिश दे रही है. इसी का नतीजा है कि बदमाश या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या फिर अन्य तरीके से जेल में जाने को तैयार हैं. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 25 हजार का इनामी बदमाश आशीष विश्वकर्मा ने अलीनगर थाने में सरेंडर किया है. उससे पूछताछ की गई तो दो घटनाओं में अपने आप को होना बताता है. गहराई से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद विधिक कार्रवाई भी होगी.


ये भी पढ़ें-


अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- बीजेपी राज में थाने, तहसील और कलेक्ट्रेट बने भ्रष्टाचार के अड्डे