चंदौली: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे की वजह से आम जनजीवन बरी तरह प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से चंदौली में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोहरे की वजह से जहां ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर डाला है. कई ट्रेनें एक से तीन घंटे लेट से चल रही हैं. ट्रेन यातायात प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.


ट्रेनों का है इंतजार
दिल्ली-कोलकाता के बीच सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन के वेटिंग हाल का यात्री अपनी ट्रेनों के आने इंतजार कर रहे हैं. कोहरे और ठंड के बीच यात्री परेशान और बेहाल हैं. यात्रियों का कहना है कि कोहरा और ठंड बहुत है. ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इतजार के सिवा दूसरा कोई रास्ता भी तो नहीं है.


मुख्य ट्रेनें ही चल रही हैं
दरअसल, कोरोना काल मे ट्रेनों का परिचालन बहुत कम हो रहा है. मुख्य ट्रेनें ही इन दिनों चल रही हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को चलाया जा रहा है. दीनदयाल स्टेशन पर आने जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.


देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें


- 02872 नई दिल्ली इस्लामपुर स्पेशल 2 घंटे 30 मिनट लेट.
-02802 नई दिल्ली पुरी स्पेशल 2 घंटे लेट.
-05956 नई दिल्ली कामाख्या ब्रम्हपुत्र मेल 1 घंटे लेट.
-02391 up राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस आज रद्द है.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या: सिंगर सोनू निगम ने किए रामलला के दर्शन, बोले- राम मंदिर निर्माण में है ईंट रखने की इच्छा


वाराणसी: शिखर धवन के पक्षियों को दाना खिलाने पर विवाद, प्रशासन ने किया नाविक का चालान