Chandauli News: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, मामले की जांच को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना
UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लिया.
![Chandauli News: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, मामले की जांच को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना Chandauli Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav reach Chandauli on Monday, met victim's family ANN Chandauli News: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, मामले की जांच को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/ea1d22a66fce0c310d3ea69db7ffaaa7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को चंदौली पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. यहां एक मई को पुलिस की दबिश के दौरान कन्हैया यादव की बेटी की मौत हो गई थी. परिवार का आरोप है पुलिस ने एक मई को उनके घर में घुसकर बेटी की इतनी बेरहमी से पिटाई की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अखिलेश यादव सोमवार दोपहर करीब 1.45 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे.
अखिलेश यादव ने सबसे पहले पीड़ित परिवार की मृतक बेटी की तस्वीर पर फूल चढ़ाया. इसके बाद परिवार वालों से मुलाकात की. वह परिवार वालों के बीच करीब 25 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उनका दर्द बांटने की कोशिश की. परिवार को उन्होंने आर्थिक, कानूनी मदद मुहैया कराए जाने का भरोसा दिया. इस दौरान साफ तौर पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इंसाफ की लड़ाई में पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे.
स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस पूरे मामले की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब पुलिस इस मामले में आरोपी है तो वह खुद ही जांच कैसे कर सकती है. उन्होंने इस दौरान सूबे की सरकार पर जमकर सियासी निशाना साधा.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बुलडोजर सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों पर ही चलाया जाता है. अगर सरकार की नियत सही है तो वह चंदौली और ललितपुर के आरोपी पुलिसकर्मियों के घर भी बुलडोजर चलवाए.
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और साफ तौर पर कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराया जाए. चंदौली के घटनास्थल से बिहार बॉर्डर सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है. पीड़ित परिवार ने अखिलेश यादव से मुलाकात को सकारात्मक बताया और यह उम्मीद जताई कि उन्होंने जो वायदा किया है उसके मुताबिक इंसाफ की लड़ाई में उनका साथ देंगे.
इसे भी पढ़ें:
Shamli News: शामली में धधकती आग का गोला बना ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)