चंदौली: चंदौली में बलुवा थाने के क्षेत्र के पलिया गांव के पास खेल के मैदान में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है. इस पूरे मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के सकलडीहा से विधायक प्रभु यादव तमाम सपाईयों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.


बलुवा थाने का हिस्ट्रीशीटर मृतक मुंशी सोनकर का सुबह-सुबह पलिया गांव में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आग की तरह खबर जैसे ही इलाके में फैली, सपा के नेता पलिया गांव पहुंचने लगे. सकलडीहा के विधायक रोड पर ही धरने पर बैठ गए. घटना स्थल पर मृतक का शव विक्षिप्त स्थिति में मिला. वहीं, एक ब्रेजा कार भी घटनास्थल पर खड़ी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. धरने पर बैठे लोग ये मांग कर रहे हैं कि पुलिस शव को पहले परिवारवालों को दें. इसी बीच पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोग और सपा नेता खूब नारेबाजी कर रहे हैं.


सपा विधायक ने पुलिस पर लगाए आरोप 


इस पूरे मामले में सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु यादव का कहना है कि पुलिस कौनसा राज छुपाना चाहती है? घरवालों को लाश तक नहीं दिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कोई न कोई साक्ष्य छिपाना चाहती है. पुलिस इसका खुलासा करे.


वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आज पलिया गांव में एक शव मिला था. जिसकी पहले शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में मृतक की पहचान मुंसी सोनकर के रूप में हुई. तब जाकर उनके परिजनों को बुलाया गया. इसी बीच सड़क पर 2 घटे तक लोगों ने जाम लगाए रखा. गौरतलब है कि एसएचओ बलुवा को लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर धरना समाप्त किया गया.


ये भी पढ़ें:-
Bird flu: दिल्ली में भी बर्ड फ्लू ने दी दस्तक ? जानिए अन्य राज्यों के हाल
बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर अमेठी में अलर्ट, अस्पताल में बनाया गया वार्ड