Chandauli News: यूपी के चंदौली में गैंगस्टर कन्हैया यादव की दबिश के दौरान युवती की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में जब पुलिस फोर्स कन्हैया यादव के घर दबिश देनी पहुंची तो इसके कुछ देर बाद ही एक युवती की मौत हो गई, जबकि उनकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के नेता घटना स्थल पर पहुंच गए और धरना देना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षम भी मौके पर पहुंचे गए. थोड़ी देर बाद IG वाराणसी रेज यहां पर आ गए. 


पुलिस की दबिश के बाद युवती की मौत
मनराजपुर गांव के गैंगस्टर कन्हैया यादव के खिलाफ NBW जारी हुआ था. उसी की तामील कराने SHO सैयदराजा मय, पुलिस फोर्स के साथ कन्हैया यादव के घर पहुंचे. उस वक्त घर में कन्हैया की दो बेटियां और एक बेटा मौजूद था. पुलिस ने इनके साथ कड़ी पूछताछ की और फिर कुछ नहीं मिलने पर वहां से चली गई. इसके थोड़ी देर बाद ही घर में मौजूद दो बहनों में से एक की मौत और दूसरी के घायल होने की खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.


सपा विधायक और नेता मौके पर पहुंचे


इस घटना के सामने आते ही सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु यादव, पूर्व सांसद रामकिशन समेत कई नेता मौके पर पहुंच गए और धरना देने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी वाराणसी और DM, SP समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों से बातचीत की और घायल लड़की का भी हाल-चाल लिया. SP चदौली ने एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव है. 


परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले में IG रेंज वाराणसी के सत्यनारायण ने कहा कन्हैया यादव अपराधी है, इसके खिलाफ NBW जारी था. पुलिस इसको तामील कराने आई थी.  इनके लोगों ने एक एम्बुलेंस और बाइक में तोड़फोड़ की. जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल चंदौली में चल रहा है. वहीं डीएम संजीव सिंह ने बताया कि खबर मिली थी कि कन्हैया यादव की बेटी की डेड बॉडी घर में मिली है. जिसके बाद तत्काल मौके का मुआयना किया गया. मृतका की उम्र 22 साल के आसपास है और शव पाया गया है. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.


घायल पुलिकर्मियों का इलाज जारी


डीएम ने कहा कि इस घटना के बाद कुछ लोगों ने सैयदराजा-जमानिया रोड जाम कर दिया था. पुलिस जब यहां पर पहुंची तो उनके साथ मारपीट हुई. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही मृतका के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं इस घटना की सूचना के बाद कन्हैया यादव भी घर पहुंच गया. 


ये भी पढ़ें- 


Chandauli News: गैंगस्टर के घर दबिश देने गई पुलिस, पिटाई के बाद बेटी की मौत! SHO सस्पेंड, FIR के आदेश


Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े