Watch: जब स्कूल टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर गले लगाकर रोए बच्चे, आप भी देखिए भावुक कर देने वाला वीडियो
चंदौली के एक गांव के स्कूल का एक वीडियो सामने आया है. यहां एक टीचर की विदाई पर बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे. बच्चों को रोता देखकर टीचर भी भावुक हो गए.
UP News: चंदौली (Chandauli) के एक स्कूल से भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें टीचर के ट्रांसफर (Teacher Transferred) पर बच्चे फूट-फूटकर रोने (Students Got Emotional) लगते हैं. टीचर से बच्चों को इतना लगाव है कि जब विदाई (Farewell) का वक्त आता है ये बच्चे उनसे लिपटकर रोने लगते हैं.
शिवेंद्र सिंह बघेल जिले के चकिया इलाके में रतिगढ़ कम्पोजिट विद्यालय में पिछले चार वर्षों से पढ़ा रहे थे. उनका हाल ही में दूसरे जिले में तबादला हुआ है. बताया जा रहा है कि शिवेंद्र बच्चों को तैयार करके घर से स्कूल तक लेकर आते थे.
छात्रों का एक शिक्षक के साथ ऐसा लगाव दिल जीत लेता है, इसका पूरा श्रेय टीचर को जाता है... pic.twitter.com/LI4GPMHTE1
— MUKESH BAURAI (@BauraiMukesh6) July 16, 2022
बच्चों को गले लगाते, समझाते नजर आए शिवेंद्र
रतिगढ़ कम्पोजिट विद्यालय चंदौली के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित है. स्कूल के टीचर शिवेंद्र बच्चों के लिए किसी अपने से कम नहीं हैं. लेकिन ट्रांसफर के फैसले के बाद उन्हें वहां से जाना पड़ा. जब उनकी विदाई हो रही थी स्कूल के कई बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे. उन्हें रोता देखकर शिवेंद्र भी भावुक हो गए. बच्चों से मिले प्यार से वह अभिभूत हो गए. उन्होंने गले लगाकर न केवल उन्हें चुप कराया, बल्कि उन्हें समझाया कि स्कूल में और भी अच्छे टीचर मौजूद हैं इसलिए उन्हें रोना नहीं चाहिए.
Shamli News: शामली के इस गांव में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, अब सामने आई यह वजह
बच्चों की यादें लेकर जा रहा हूं- शिवेंद्र
शिवेंद्र मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले हैं. वह चकिया इलाके में चार साल तक रहे और फिर उनका हरदोई जिले में ट्रांसफर हो गया. शिवेंद्र ने इस मौके पर एबीपी गंगा से बातचीत की. उन्होंने बताया, 'विदाई को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. बहुत सारी यादें यहां से लेकर जा रहा हूं और मेरा आशीर्वाद इन सभी बच्चों के साथ है कि वे भविष्य में अच्छे बनें. बच्चों को ब्रश करवाना, स्नान करवाना और उनको घर से स्कूल लाना, ये सब कठिन काम था लेकिन हमने इन बच्चों के साथ यह किया. आज जब बच्चे लिपट कर रोने लगे इन बच्चों की यादें अपने दिल में लेकर जा रहा हूं.'
ये भी पढ़ें-