UP Election 2022: चंदौली में बीजेपी सांसद सुनील पाल सिंह तोमर का सम्मेलन, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की जमकर तारीफ की और उनके जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया. वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
Election 2022: यूपी के चंदौली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान मोर्चा और पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. चकिया कस्बे में स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में अयोजिय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुनील पाल सिंह तोमर शामिल हुए. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद का भाजपा विधायक मुगलसराय साधना सिंह, भाजपा विधायक सैयदराजा सुशील सिंह और अन्य भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.
पार्टी कार्यकर्ता लोगों को करें जागरूक
इस दौरान उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की जमकर तारीफ की और उनके जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया. मुख्यातिथि ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह घर-घर जाकर लोगों को केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार ने विकास के लिए जनता के लिए क्या किया है, कौन-कौन सी योजनाएं चलाई हैं, के बारे में बताएं. वहीं विपक्ष के द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करें. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्हें सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव पर बोला हमला
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद सुनील पाल सिंह तोमर ने कहा कि आज यहां किसानों को, पिछड़े वर्ग के लोगों को संबोधित करने का काम किया है, उन लोगों को यह बताया है कि केंद्र में मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार हो, ये गांव, किसान, मजदूर, गरीब लोगों की सरकार है और उनके लिये काम कर रही है. पीयूष जैन के घर करोड़ों बरामदगी और अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर हमला करने के सवाल के जवाब में सांसद तोमर ने कहा कि उनके पेट में दर्द क्यों है, पैसा बरामद किया जा रहे तो अखिलेश परेशान क्यों हो रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ये भी कह रहे थे बीजेपी की वैक्सीन है, मैं नहीं लूंगा, जब हमारी सरकार बनेगी तब लगवाउंगा लेकिन उन्होंने लगवा भी ली, उनके पिता व उनके परिवार वालों ने भी लगवा ली. सांसद तोमर ने यह भी कहा कि पिछली बार जितनी सीटें भारतीय जनता पार्टी को आयी थीं इस बार उससे अधिक वाने वाली हैं, इसलिए अखिलेश यादव हतास होकर उलूल जलूल बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने