Uttar Pradesh News: यूपी में चंदौली (Chandauli) के घुरहुपुर पहाड़ी में बुधवार को बुध महोत्सव का आयोजन किया गया. इस बुध महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Cabinet Minister Anil Rajbhar) शामिल हुए. 20 साल पहले यहां की पहाड़ियों पर गौतम बुद्ध की उपस्थिति के कुछ निशान मिले थे तबसे यहां बौद्ध महोत्सव (Buddhist Festival) का आयोजन किया जाता है. यह बुद्ध स्थान दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर है. स्थानीय लोगों को यहां आने जाने के लिए पहाड़ियों से होकर जाना पड़ता है. यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बौद्ध भिक्षुओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
अनिल राजभर ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनाव आयोग वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एकतरफा जीत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर अखिलेश यादव द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है. वे (अखिलेश) जमीन की सच्चाई को जानने का प्रयास करें और जनहित की जो भावना है उसका आदर करें नहीं तो एक दिन ऐसा आएगा जब उनका राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा. वहीं इस सर्किट के विकास के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री और वन मंत्री से बात करके यहां के विकास की रूपरेखा बनायेंगे.
बौद्ध संस्थान चंदौली में नौगढ़ पहाड़ियों के घुरहूपुर गांव में स्थित है. स्थानीय लोगो ने आज से 20 वर्ष पहले जब पहाड़ियों पर देखा कि यहां कुछ कृतियां उभरी हैं जो भगवान बुद्ध की तरह हैं. उस समय राज्य सरकार की सर्वे टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और बताया गया कि यहां जो कुछ निशान हैं वे भगवान बुद्ध के हैं. तबसे आज के दिन इस दुर्गम जंगल में प्रतिवर्ष बौद्ध महोत्सव का आयोजन होता है. इस बार प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
पत्रकार सुरक्षा कानून पर विचार-मंत्री
नगर निकाय चुनाव में BJP के जीत को लेकर अनिल राजभर बहुत ज्यादा ही कॉन्फिडेंस में दिखे. उनका कहना था कि हम नगर निकाय चुनाव जीतते आये हैं और इसबार बीजेपी की बंपर जीत होने जा रही है. प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि, हम पत्रकारों की हमेशा चिंता करते हैं. जिले की DM अगर पत्रकारों की सुरक्षा करने में अक्षम दिखेंगी तो हमारी सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर विचार कर सकती है.