Uttar Pradesh News: यूपी के चंदौली (Chandauli) में कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने साधु के वेश में एक बुजुर्ग को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद चकिया कोतवाली पुलिस (Chandauli Police) को सौंप दिया. वहीं मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निर्देश जारी कर कर दिया है जिसको लेकर बिहार से सटे इलाकों में पुलिस अब लोगों को बच्चा चोरी की अफवाह से बचने और कानून व्यवस्था को हाथ में ना लेने को लेकर जागरूक कर रही है. पुलिस वाहन से भीड़ भरे इलाकों में अनाउंस कर लोगों को जागरूक कर रही है. चकिया क्षेत्र में खुद शक्तियां थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने कमान संभाल रखी और उन्होंने सैदुपुर बाजार में लोगों को इन अफवाहों से बचने की अपील की.


कार्रवाई में जुटी पुलिस
यहां पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 4 की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि साधु टाफी और सेब का लालच देकर उसे बुला रहा था और पकड़कर ले जाने की फिराक में था. वहीं साधु को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई. चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास साधु के भेष में एक बुजुर्ग घूमता हुआ दिखाई दिया. जहां सुनसान इलाके में उसे देखकर ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पहले बुजुर्ग साधु के वेश में इस व्यक्ति की जमकर धुनाई की.


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर 


छात्रा ने क्या बताया
इसके बाद चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से किसी तरह छुड़ाकर साधु को कोतवाली ले आई. वहीं प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा छोटी कुमारी ने बताया कि वह स्कूल से पढ़कर आ रही थी कि तभी वह साधु उसे टाफी और सेव दिखाकर बुला रहा था और बहला फुसलाकर कहीं अन्यत्र ले जाने पर और चीजें देने को कह रहा था जिस पर छात्रा ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.


एसपी ने क्या कहा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, पूरे जनपद में और आसपास के जनपदों में यह अफवाह बहुत ज्यादा फैलाई जा रही है कि बच्चा चोरी हो रहा है. इसमें बुजुर्ग, साधु संत या दिमागी तौर से नशा करने वाले लोगों को बच्चा चोर समझकर उनके साथ मारपीट की जा रही है. ऐसी ही घटना कल चकिया में हुई थी. उसमें जब जांच किया गया तो ऐसा कुछ भी सज्ञान में नहीं आया कि साधु द्वारा कोई बच्चा चोरी किया गया या ऐसा चोरी का प्रयास किया गय. 


मारपीट न करें-एसपी 
एसपी ने कहा कि, सभी से यही अनुरोध है कि कोई भी ऐसी सूचना आपके पास आये तो उससे मारपीट ना करें और कानून व्यवस्था खराब ना करें. तत्काल संबंधित एसएचओ 112 नंबर पर प्रशासनिक अधिकारी को संपर्क कर उनको बताएं. पुलिस इस मैटर की तत्काल जांच करेगी. इसमे जो भी सच्चाई है उसपर कार्रवाई करेगी. कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें. किसी के साथ मारपीट की जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब ना हो और कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लें. 


Mathura: बाल सुधार गृह में नाबालिगों के साथ मारपीट! प्रोबेशन अधिकारी ने अब दी ये सफाई