Uttar Pradesh News: योगी सरकार यूपी में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार प्राथमिक विद्यालयों में सभी मूलभूत संसाधन मुहैया कराने के साथ ही विद्यालयों में सफाई को लेकर भी काफी गंभीर है और लगातार प्रयासरत भी है ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों. इसी को लेकर योगी सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (Swachh Vidyalaya Award) का शुभारंभ किया गया है. योगी सरकार द्वारा पहली बार यह कदम उठाया गया है ताकि विद्यालय को स्वच्छ बनाने में योगदान देने वालों को पुरस्कृत कर लोगों में उत्साह पैदा किया जा सके. इसका मकसद हर गांव में विद्यालय को स्वच्छ बनाना और वहां पढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को बुलाना है.


5 में 4 महिला प्रधान
इसी क्रम में चंदौली (Chandauli) जिले के 734 ग्राम पंचायतों में से फाइव स्टार रेटिंग वाले 5 विद्यालयों को चुना गया जिसमें पांच गांव के ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बड़ी बात यह है कि चंदौली जिले में इन 5 गांव के ग्राम प्रधानों में 4 महिला प्रधान शामिल हैं जिन्होंने सीएम योगी के मिशन शक्ति अभियान को दिशा दी है और लोगों में प्रेरणा पैदा की है. महिला प्रधान भी गांव के विकास में अहम योगदान कर सकती हैं. चंदौली कलेक्ट्रेट में दोपहर बाद पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, शिक्षक और अन्य विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे. 


Sawan 2022: सावन के पहले दिन सीएम योगी करेंगे मानसरोवर मंदिर का लोकार्पण, 6.01 करोड़ रुपये में हुआ है सुंदरीकरण


कौन से हैं 19 पैरामीटर
शासन द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्वच्छ विद्यालयों के चयन के लिए 19 पैरामीटर रखे गए हैं जिसमें विद्यालय में ब्लैक बोर्ड हो, स्कूल की रंगाई पुताई हो, स्कूल में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो, विद्युत कनेक्शन हो, विद्युत उपकरण मौजूद हो, गर्ल्स टॉयलेट, बॉयज टॉयलेट, मल्टीपल हैंड वॉश की व्यवस्था, किचन शेड, बाउंड्री वाल और गेट हो, गर्ल्स यूरिनल हो, बॉयज यूरिनल हो, पीलिंग टॉयलेट हो, टाइप रनिंग वाटर हो, टॉयलेट में पानी का सप्लाई हो, टॉयलेट में टाइल्स लगे हो, फर्नीचर हो, क्लास रूम के फर्श में टाइल्स लगे हो, इत्यादि कुल 19 पैरामीटर्स पर जो भी विद्यालय खरे उतरे हैं उन्हें फाइव स्टार रेटिंग देकर सम्मानित किया गया. 


पांच विद्यालयों का चयन
चंदौली जनपद में सभी गांवों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों से आवेदन मांगे गए थे जिसमें 19 पैरामीटर पर खरा उतरने के बाद 5 विद्यालयों का चयन किया गया. अधिकारियों की टीम द्वारा इन विद्यालयों का निरीक्षण कर 19 पैरामीटर्स की रेटिंग मापी गई. इसके बाद पुरस्कार के लिए इन विद्यालयों का चयन हुआ. जिसमें बर्थरा कला, सिकंदरपुर, गौरी और हटिया इन चार गांवों से महिला प्रधान और कल्याणपुर गांव से पुरुष प्रधान शामिल हैं. इन 4 गांव में महिला प्रधानों ने सराहनीय कार्य कर फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की. सिर्फ कल्याणपुर गांव ही एक पुरुष प्रधान के रूप में सामने आया जबकि जिले के अन्य गांवों में 19 पैरामीटर के मानक पूरी तरह नहीं पाए गए. चंदौली जनपद में योगी सरकार के इस पहल की सराहना की जा रही है और इससे अन्य ग्राम प्रधानों और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी. 


डीएम ने क्या कहा
जिला अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि, शासन के दिशा निर्देश के अनुसार ऑपरेशन कायाकल्प के तहत फाइव स्टार रेटिंग में पास 5 विद्यालय चयनित किये गए हैं जिनके ग्राम प्रधान और शिक्षक को सम्मानित किया गया है. बड़ी बात यह है कि महिला सशक्तिकरण जो कि सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना है को आधार बनाते हुए महिलाएं भी अब गांव के विकास में सामने आ रही हैं. 5 में से 4 महिला ग्राम प्रधान को सम्मानित किया गया है. बड़ी बात यह है कि ग्राम प्रधान पति का लेबल हटाकर महिलाएं खुद गांव के विकास में सामने आईं हैं.


Meerut News: 10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें