Chandauli News: व्यापारी को रास्ते में रोककर बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
Chandauli Crime News: इस घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोग डरे और सहमे हुए हैं. पुलिस टीम बनाकर घटना की जांच कर रही है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की सख्ती के बाद भी बदमाशों को हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. यहां चंदौली (Chandauli) जिले की सकलडीहा में बदमाशों ने दुकान से घर आते समय एक सीमेंट व्यापारी को सिर में गोली मार दी. इसके बाद आनन-फानन में व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है.
रास्ते में रोककर मारी गोली
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेदुई पुर गांव निवासी व्यापारी की सकलडीहा बाजार में सीमेंट की दुकान है. सीमेंट व्यापारी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे तभी सभी बीच रास्ते में दो बाइक सवार लोगों ने उनको रोका और कुछ देर तक बातचीत की. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्थानी लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.
ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में पीड़ित को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोग डरे और सहमे हुए हैं.
एसपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले में चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि, एक व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष है वे दुकान से आ रहे थे सभी 2 लोगों ने उनको रोका और उनपर फायर कर दिया. इसके बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. पुलिस की टीम बना दी गई है और जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. पीड़ित को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.