Uttar Pradesh News: यूपी के चंदौली (Chandauli) में 31 अगस्त को जलीलपुर चौकी अंतर्गत भखरा गांव में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी. स्वाट टीम मुगलसराय पुलिस (Chandauli Police) ने हत्या का पर्दाफाश किया है. बुजुर्ग की हत्या तंत्रमंत्र के चलते हुई थी. पुलिस ने इस हत्या (Murder Case) में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार और 1 लाख 24 हजार नगदी जब्त किया है. राधेश्याम पटेल की हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी और आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. परिजनों द्वारा नामजद तहरीर दी गयी और उसमें मृतक राधेश्याम के बेटे को मुलजिम बनाया गया था लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकली.


क्या था मामला
दरअसल हत्या की इस घटना में 4 लोग शामिल थे. भगेलू प्रसाद पटेल निवासी दुलहीपर कुछ वर्ष पहले अपने किसी परिवार के सदस्य की झाड़फूंक और तंत्रमंत्र मृतक राधेश्याम से कराया गया था और कुछ दिन बाद भगेलू पटेल के परिवार में मौत हो गयी. यह खूब चर्चा का विषय बना फिर धीरे धीरे लोग भूल गए लेकिन भगेलू के मन में मृतक राधेश्याम के प्रति आग भभक रही थी और 31 अगस्त को राधेश्याम की हत्या के लिए 1 लाख 70 हजार की सुपारी दी और हत्या करा दी. पुलिस ने इस नगदी में से 1 लाख 24 हजार बरामद भी कर लिए है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है और सभी चारों आरोपियों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.


Dumka Death Case: महंत राजू दास का विवादित बयान, कहा- आरोपी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले को दूंगा 11 लाख


एसपी ने क्या बताया
एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, चौकी जलीलपुर के अंर्तगत एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, इसमें एक मर्डर का मुकदमा लिखा गया था, जिसमें उनके परिजनों द्वारा बताया गया था कि उनकी हत्या उनके बेटे द्वारा की गई है और नामजद तहरीर दी गई थी. जांच की गई तो मामला खुलकर सामने आया. एक अन्य लोग जिनके द्वारा ये मर्डर किया गया था उनकी चीजें सामने आईं. चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इसके अलावा दो लोग नाबालिग हैं.


एसपी ने कहा कि इनके द्वारा बताया गया कि आपस में काफी पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें एक मृतक भगेलू प्रसाद पटेल से झाड़फूक का काम करवाया गया था.   भगेलू प्रसाद के परिवार में बीमारी से मृत्यु हो गयी थी. उसी को लेकर इन्होंने प्लानिंग की और कुछ लोगों को 1 लाख 70 हजार रुपए मारने के लिए पैसे दिए. उसमें से 1 लाख 24 हजार रुपए  बरामद हुए हैं. तीन लोगों द्वारा ये घटना की गई, उसमें गला भी काटा गया, ईंट से सिर पर भी वार किया गया, चेहरे पर भी प्रहार किया गया. चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही जो दो नाबालिग है उनके ऊपर भी जुबिनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने स्वाट टीम, मुगलसराय कोतवाली पुलिस को पुरस्कृत भी किया है.


मदरसों का सर्वे कराने के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- आधुनिकरण के बहाने बीजेपी सरकार बना रही निशाना