Chandauli News: पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 13 लाख लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, गैंग के मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार
Chandauli Crime News: पेट्रोलपंप कर्मचारी कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी बैंक के सामने ही ये गैंग लूटने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गया था.
Chandauli robbery incident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) में पिछले 6 जून को सैयदराजा थाने के SBI बैंक के सामने बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था और 13 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए थे. बदमाशों ने इसका विरोध करने पर गोली भी चलाई और वारदात को अंजाम देने के बाद फिल्मी अंदाज में फरार हो गए. घटना के बाद से ही इलाके हड़कंप मच गया था. इस बड़ी घटना के बाद पुलिस ने कई टीमें बनाईं और अब पुलिस को सफलता मिली है. गैंग के मास्टरमाइंड समेत कुल 5 लोगों को सैयदराजा के नौबत पुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से साढ़े 3 लाख नगद, 1 पिस्टल, 4 तमंचा, 3 मोबाइल और लूट की घटना में शामिल 3 बाइक बरामद की गई है.
क्या थी घटना
6 जून को सैयदराजा के एक पेट्रोलपंप के कर्मचारी कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी बैंक के सामने ही ये गैंग उन पम्प कर्मियों पर टूट पड़ा और लूटने के बाद हवा में फायरिंग करते हुए फिल्मी स्टाइल में घटना स्थल से फरार हो गया. दरअसल यह गैंग चंदौली से सटे जिले बिहार कैमूर के शातिर लुटेरों का है जिनका काम ही गैंग बनाकर लूट करना है. सैयदराजा में 6 जून को लूट के लिए बाकायदा इस गैंग के सदस्यों ने कुछ दिनों तक रेकी भी की थी तब जाकर घटना को अंजाम दिया.
एसपी ने क्या बताया
एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल का कहना है कि, सैयदराजा थाने में 6 जून को घटना हुई थी. पम्पकर्मी पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए बैग लूटकर बिहार की तरफ फरार हो गए. इनके पास से साढ़े 3 लाख नगद, 1 पिस्टल, 4 तमंचा, 3 मोबाइल और लूट की घटना में शामिल 3 बाइक बरामद हुई है.
बिहार में भी दे चुके हैं लूट को अंजाम-एसपी
एसपी ने बताया कि, इस घटना के पहले इनके द्वारा रेकी भी की गई और उस दिन अलग अलग पॉइंट पर इनके लोग खड़े थे और बैंक के सामने घटना को अंजाम दिया. सभी आरोपी बिहार के कैमूर जिले के अलग अलग थाने के रहने वाले हैं. इनके आपराधिक इतिहास को भी देखा जा रहा है. ये पहले बिहार में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.