Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) की स्वाट टीम और बबुरी थाने की पुलिस (UP Police) ने हरियाणा के हिसार (Hisar, Haryan) से अवैध शराब (Illegal Liquor) लेकर दो तस्कर बिहार जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढवा तिराहे के पास पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा और जब  ट्रक की तलाशी ली गयी तो पुलिस के होश उड़ गए. इस ट्रक में एक और  चेम्बर नीचे बनाया गया था  और उसका दरवाजा छोटा  किनारे बनाया गया था जो बहुत छोटा था. इसमें 310 पेटी अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी गयी थी, जिसकी कुल लागत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. वे दोनों यूपी के रहने वाले हैं.


हरियाणा के हिसार से एक ट्रक में ऊपर के छत पर प्लास्टिक के बोरे में कॉटन भरकर रखा हुआ था और केबिन से लेकर ट्रक के 90% भाग में नीचे दूसरा चेम्बर बनाकर तस्कर 310 पेटी अंग्रेजी शराब  अवैध रूप से छुपाकर हरियाणा के हिसार से बिहार ले जाने की फिराक में थे. पुलिस को मुखबिर द्वारा इस ट्रक के बारे में सूचना मिली और चंदौली की सर्विलांस , स्वाट और बबुरी पुलिस ने इनको बबुरी के अकोढवा तिराहे के पास धर दबोचा. पुलिस द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ऊपर में केवल प्लास्टिक के बड़े बड़े बोरे में कॉटन भरे हुए थे, लेकिन जब किनारे पुलिस की एक छोटे दरवाजे पर नजर पड़ी और उसको जब खुलवाया गया तब उसके अंदर केवल शराब ही शराब रखी हुई थी. पुलिस दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.


सीओ ने क्या बताया
इस पूरे मामले में पंड़ित दीनदयाल नगर के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि, हमारी सर्विलांस टीम को एक सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करके ले जाई जा रही है, तभी सर्विलांस, स्वाट और बबुरी थाना की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया, जिसमे 310 पेटी अंग्रेजी शराब है. दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. तस्करी करने का इनका नया और अनोखा तरीका था. ट्रक के नीचे केबिन से लेकर ट्रक के आखरी भाग तक 90% इनलोगों ने एक नया चेम्बर बनाकर रखा था, जिसमे शराब रखी हुई थी. इनपर गैंगेस्टर की कड़ी कार्रवाई की जा रही है और हम छानबीन भी कर रहे हैं.


UP Weather Update: यूपी में तेज धूप के साथ बढ़ रहा गर्मी का असर, जानिए आपके जिले में मौसम का हाल