Venkaiah Naidu in Chandauli: तीन दिवसीय यूपी दौरे के बीच चंदौली पहुंचे उपराष्ट्रपति, राज्यपाल समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद
तीन दिवसीय यूपी दौरे के बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू चंदौली जिले के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे. उसके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी थे.
UP News: तीन दिवसीय यूपी दौरे के बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) चंदौली (Chandauli) जिले के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyaya) स्मृति उपवन पहुंचे. उनके साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak), राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु भी मौजूद रहे. इस दौरान उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ ही यूपी की राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री और दोनों राज्यमंत्री ने ई-रिक्सा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विशालकाय प्रतिमा के पास पहुंचे.
यहां पर उनके चरणों में सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, डिप्टी सीएम और दोनों मंत्रियों ने पूरे परिसर का भ्रमण किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी के बारे में बनाए गए स्मारकों को देखा और स्मृति उपवन के नक्शे को भी देखा. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी को हनुमान जयंती की बधाई दी और कहा कि सभी को बल मिले.
क्या बोले डिप्टी सीएम
वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए उपराष्ट्रपति के दौरे के बारे में कहा, "शनिवार को उपराष्ट्रपति ने वाराणसी का दौरा किया है. जो यूपी की आध्यात्मिक राजधानी है. काशी आकर बहुत अभिभूत हुए. उन्होंने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव जी के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति स्थल का भी भ्रमण किया है और बहुत ही आनंद में थे." उन्होंने कहा कि वास्तव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के लिए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की जो हम सबको प्रेरणा दी उस को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
डीएम से क्या कहा
डिप्टी सीएम ने कहा, "उपराष्ट्रपति यहां पर आकर बहुत ही प्रसन्नत और आल्हादित थे. वास्तव में जो काशी है, आध्यात्मिक राजधानी है और जिस ढंग से यहां पर व्यवस्थाएं बाबा विश्वनाथ में, काशी कोतवाल काल भैरव में और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति स्थल पर आकर के उन्होंने बहुत प्रशंसा व्यक्त की. मुझे पहले भी आने का अवसर यहां मिला है और बहुत अच्छे ढंग से प्रबंधन हुआ है. हमने जिलाधिकारी को कहा है कि रेल लाइन के नीचे जो-जो दिख रहा है उसको भी बोल्डर पीछे के घास लगाने का काम करें. इससे मूर्ति के पीछे का स्थल भी और व्यवस्थित बन सके."
अजान विवाद पर क्या बोले
वहीं वाराणसी में अजान और हनुमान चालीसा के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा, "देखिये सभी धर्मों को पूरा अधिकार है. हमारे देश में हमारे प्रदेश में सभी को इस प्रकार की छूट है, लेकिन सभी को अपने धर्म स्थल के अंदर ही ऐसा करने की इजाजत है.
ये भी पढ़ें-
UP News: अब और तेज दौड़ेगी प्रयागराज की एथलीट काजल निषाद, CM योगी ने सम्मानित कर दिया मदद का भरोसा