Chandauli News: भीषण गर्मी के प्रकोप से घरों में दुबककर बैठे लोग, छोटे व्यापारियों के काम पर भी बुरा असर
Chandauli Weather Update: यूपी के तमाम जिले इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान है. चंदौली का भी बुरा हाल है. यहां सुबह से ही इतनी तेज गर्मी शुरू हो जाती है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
Chandauli Heat Wave: उतर भारत समेत पूर्वांचल में इन दिनों गर्मी व तपीश का प्रकोप जारी है. चंदौली (Chandauli) का भी बुरा हाल है यहां पर पिछले कई दिनों से सुबह से ही 41 डिग्री का तापमान होता है और जैसे जैसे दिन चढ़ता है पारा 44 से 45 डिग्री के पार तक पहुंच जाता है. हालत है ये कि लोग घरों में दुबके बैठे रहते है और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकल रहे हैं. सड़कें ज्यादातर सूनी दिखाई देती हैं. इस गर्मी और तपिश का असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है.
गर्मी ने किया लोगों की जीना मुहाल
पूर्वांचल के चंदौली में इनदिनों लोग गर्मी धूप-तपिश से बेहाल है. लोग ज्यादातर अपनी प्यास गन्ने का जूस पीकर या नारियल पानी पीकर बुझा रहे है. चंदौली जिले का मुख्य बाजार और नगर मुग़लसराय है. जिन सड़कों पर अक्सर भीड़ रहती थी आज भीषण गर्मी की वजह से सुनसान पड़ी हुई हैं. इक्का-दुक्का लोग जिसको बहुत जरूरी है वही सड़क पर दिखाई देता है. नहीं तो ज्यादातर लोग घरों में कैद हो गए हैं. इस गर्मी का असर व्यापार पर भी पड़ा है. गर्मी की वजह से लोग बाजार जाने से भी कतरा रहे हैं. सुबह से ही तेज धूप की वजह से लोग घर में रहना पसंद कर रहे हैं.
UP News: मंत्री धर्मपाल सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार कहा- कन्नौज के इत्र से नहीं, गाय के गोबर से भरेगा पेट
व्यापार पर भी बुरा असर
मुगलसराय में एक बड़े दुकानदार का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे हैं. दिन की शुरुआत ही 41 डिग्री के तापमान से होती है. ऐसे में वहीं लोग घर से बाहर निकलते हैं जिनको कोई जरूरी काम होता है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय भी अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-